Budget Cars Under Rs 12 Lakh: बजट 12 लाख का है? तो ये शानदार सेडान देगी आपको नया एक्सपीरिएंस

Budget Cars Under Rs 12 Lakh: अगर आपके 12 लाख रूपये के आसपास तो, कई सेडान भारतीय ऑटो बाजार में ऐसी है जो आपको आपके बजट में लग्जरी एक्सपीरिएंस देगी।

Budget Cars Under Rs 12 Lakh: अगर आप एडवांस गाडियों के शौकीन है, लुकवाइज और शानदार फीचरवाइज गाड़ी को अपना बनाना चाहते हैं, पर बजट की समस्या बीच में आ जाती है तो आपके लिए कई बेहतर ऑप्शन है। भारतीय ऑटो बाजार में वैसे तो एक से बढ़कर सेडान कारें उपलब्ध है, पर उनमें से कुछ बेहतरीन का कलेक्शन के बारे में आपको यहां बता देते हैं..

Budget Cars Under Rs 12 Lakh: सेडान कारें

होंडा सिटी

होंडा सिटी दशकों ने भारतीय मार्केट में पॉपुलर बनी हुई है और 11.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। इस कार में कई शानदार फीचर्स और हाईटेक फंक्शन्स का इस्तेमाल किया हुआ है।

फोक्सवैगन वर्टस

शानदार लुक, मजबूत बॉडी और फीचर्स से लोडेड केबिन वाली फोक्सवैगन वर्टस 12 लाख रुपये से कम शुरुआती कीमत पर बिक रही है। आप इसकी ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर क्लिक कर सकते हैं।

ह्यून्दे वर्ना

ग्राहकों की फेवरेट सेडान में एक ह्यून्दे वर्ना 11 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है। ये पूरी तरह पैसा वसूल कार है। इस कार में राइड करने का आपको एक अलग ही अनुभव होगा। इसमे कई शानदार फीचर्स और हाईटेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राहकों को एक अलग तरह का एक्सपीरिएंस दिलाती है।

स्कोडा स्लाविया

स्कोडा की स्लाविया दिखने में खूबसूरत और दमदार इंजन वाली सेडान है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.53 लाख रुपये है। आप इस कार को ईएमआई के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी आप कंपनी की ऑफिशियल साइट से ले सकते हैं।

मारुति सुजुकी सिआज

मारुति सुजुकी भारत में सिआज प्रीमियम सेडान बेच रही है जिसकी बिक्री भले ज्यादा ना हो, लेकिन 9.40 लाख शुरुआती कीमत के साथ ये जोरदार विकल्प है।

Also Read- CHEAPEST ELECTRIC CARS: कम बजट में खरीदें ये टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles