2 सेकेंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार, लॉन्च से पहले ही इस कार की होने लगी बुकिंग

Bugatti Tourbillon कार में 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके इंटीरियर को रेट्रो डिजाइन में पेश किया गया है।

Bugatti Tourbillon: बुगाटी की सुपर कार का दुनिया भर में परचम है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई हाइपर कार टूरबिलॉन लॉन्च (Bugatti Tourbillon) की है। हालांकि इस कार की डिलीवरी अभी शुरू नहीं हुई है, महज शोकेस के बाद ही लोग इसकी बुकिंग करने लगे हैं। कंपनी इस कार में आपकी जरूरत के हिसाब से फीचर्स को मॉडिफाई भी करेगी।

Bugatti Tourbillon की पहले सीमित  यूनिट बिकेंगी

जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार की कीमत 38.44 करोड़ रुपये रखी है। यह कार महज 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें जबरदस्त डिजाइन और फ्रंट लुक दिया गया है। इस तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा। कंपनी पहले इसकी 250 यूनिट ही बनाकर बेचेगी।

Bugatti Tourbillon में धांसू लुक 

इस सॉलिड हाइपरकार के फ्रंट में एक बड़ी ग्रिल लगाई गई है, जो इसे अलग ही लुक देती है। कार में बड़ी LED हेडलैम्प मिलते हैं। कार के बीच में कंपनी के सिग्नेचर स्पाइन मिलेगा। इसमें टच स्क्रीन सिस्टम और डिजिटल मीटर दिया गया है। इसका सेंटर कंसोल पॉलिश एल्यूमिनियम और क्रिस्टल ग्लास से बना है।

Bugatti Tourbillon में एडवांस लेवल कनेक्टिविटी 

कार में 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके इंटीरियर को रेट्रो डिजाइन में पेश किया गया है। कार में सभी एडवांस लेवल सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसमें एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक छोटा डिस्प्ले मिलता है।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles