8 अक्टूबर को हो रही ये नई कार लॉन्च, एक झलक देख सब रह गए ‘भौचक्के’

BYD eMax 7 को कई अपडेटेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इस कार में 6 और 7 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं।

BYD eMax 7: बाजार में ईवी गाड़ियों की हाई डिमांड है, इसी कड़ी में चीन की बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी नई कार BYD eMax 7 भारत में लेकर आने वाली है। BYD eMax 7 सिंगल चार्ज पर 500km तक की रेंज देती है, ये बिग साइज एसयूवी कार है।

BYD eMax 7 मल्टी पर्पज कार

फिलहाल कंपनी ने कार की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है। नई BYD E-MAX7 पूरी तरह इलेक्ट्रिक MPV कार है, इस मल्टी पर्पज कार में आप ज्यादा सामान और सवारियों के साथ सफर कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल है। लोग इसे इनोवा की टक्कर की कार बता रहें हैं। बता दें चीन में BYD को अपनी सस्ती गाड़ियों के लिए जाना जाता है।

BYD eMax 7 में 12.8 इंच की टिल्टिंग टच स्क्रीन

नई BYD eMax 7 को कई अपडेटेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इस कार में 6 और 7 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। कार में 12.8 इंच की टिल्टिंग टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 6 एयरबैग दिए गए हैं।

BYD eMax 7 में एडवंस सेफ्टी फीचर्स

कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। यह कार ऑटोमैटिक सिस्टम के साथ आती है। कार में
टायर प्रेशर सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर आता है। यह कार Level-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)के साथ आती है, जिससे हादसे कम करने में मदद मिलती है।

BYD eMax 7 में दो बैटरी पैक

नई BYD eMax 7 में को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा इसमें 55.4 kWh और 71.8 kWh के बैटरी पैंक देखने को मिल सकता है। ये कार डुअल कलर ऑप्शन में आएगी। कार में पावर विंडो और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज है। इसके अलावा हाई स्पीड और सीट बेल्ट रिमांडर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Ola की उड़ गई नींद, आ गया नया Honda Activa EV, जानें कीमत और माइलेज

ये भी पढ़ें: खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles