कार का शीशा बंद कर AC चलाकर सोए तो जा सकती है जान, ये हैं कारण

ऑटो इंजीनियरों के अनुसार खड़ी कार में ज्यादा देर AC चलाने से उसमें से निकलने वाली गैस और तापमान के प्रभाव की वजह से अंदर प्रेशर बन जाता है और उसने मौत होने का खतरा रहता है।

Car AC: अकसर लोग कार का एसी या ब्लोअर चला उसमें सो जाते हैं, लेकिन यह जानलेवा हो सकता है। देहरादून में ऐसा हुआ है यहां कार का एसी चलाकर सोने से दो लोगों की मौत हो गई। अभी तक की जांच में सामने आया है कि शायद कार के एसी चलने से उसमें से निकलने वाली जहरीली गैसों से दोनों की दम घुटने से मौत हुई है।

थोड़ा सा शीशा खोलकर सोए

कार एक्सपर्ट कहते हैं कि कार के एसी से जहरीली गैस धीरे-धीरे निकलती हैं। जिससे कार के अंदर कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और ऑक्सीजन कम हो जाता है। ऐसे में सोने वाले को नींद में ये पता ही नहीं चलता और उसका दम घुट जाता है। ऐसे में हमें कार के अंदर सोते हुए उसका शीशा मामूली सा खोल लेना चाहिए।

कार का यह फीचर बचाएगा जान

ऑटो इंजीनियरों के अनुसार खड़ी कार में ज्यादा देर AC चलाने से उसमें से निकलने वाली गैस और तापमान के प्रभाव की वजह से अंदर प्रेशर बन जाता है और उसने मौत होने का खतरा रहता है। कार का शीशा खोलने के अलावा अगर कार में बैठने पर आपको सांस लेने में कोई भी समस्या हो तो तुंरत कार सड़क किनारे लगाए और उसमें से बाहर निकलें। इसके अलावा बंद कार में एग्जास्ट फैन को हमेशा चलाकर रखें। कार के रेडिएटर, इंजन और एग्जास्ट फैन की सर्विस रेगुलर कराते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles