
Car Care Tips: गर्मियां प्रचंड चल रही है, और ऐसे में अगर आपके पास सीएनजी गाड़ी है तो उसको चलाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आपकी कार के साथ ही आपके हेल्थ के लिए बेहद जरूरी हैं क्योंकि गर्मी में जिस तरह आप तपते हैं, उसी प्रकार गाड़ी भी तपती है।
ध्यान रखें ये बातें
कार जहां भी पार्क करें इस बात का खास ध्यान रखें कि सीएनजी टैंक को सीधी धूप से बचाकर रखें इससे वो गर्म नहीं होगा और किसी भी तरह की हानि की आंशका से बचे रहेंगे।
जितना हो सके, जहां हो सके कार को हमेशा छाया वाली जगह पर पार्क करें। इससे गाड़ी का टैंक गर्म नहीं होगा। और आपकी गाड़ी का इंजन भी ठंड़ा रहेगा।
कार के टैंक को इस भीषण गर्मी से बचाने के लिए सनस्क्रीन कवर लगाएं और अगर ऐसा करते हैं तो इससे आपकी कार सुरक्षित और सेफ रहेगी।
यह सुनिश्चित करें कि आपकी कार का सीएनजी टैंक अच्छी स्थिति में है और किसी भी तरह की कोई समस्या इसमे नहीं है। समय-समय पर इसको चेक करवाते रहें। और इसकी सर्विस भी सुनिश्चित करवाते रहें जो कि जरूरी है।
तेज गर्मी से टैंक में मौजूद गैस का दबाव बढ़ सकता है और इससे प्रेशर बनने का भी डर रहता है ऐसे किसी भी दवाब से बचने के लिए आप गैस का लेवल जरूर चेक कराएं।
इस हालात में रिसाव होने का खतरा बढ़ जाता है और दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप टैंक में गैस के लेवल का भी जरूरी ध्यान रखें और समय-समय पर इसका लेवल चेक करवाते रहें।
कोशिश करें कि गर्मियों में जरूरत ना हो तो कार पार्किंग से ना निकालें इस पर छांव बनी रहें।
ये भी पढे- Maruti Alto K10: गर्दा उड़ाने नए अवतार में पेश हुई मारुति ऑल्टो के 10, जानें कीमत और फीचर्स यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.