
Car VIP Fancy Number Fee: लोगों को अपनी गाड़ियों पर वीआईपी नंबर 0001 और 0007 आदि लेने का शौक होता है। लेकिन अब अगर आप ऐसे नंबर लेना चाहते हो तो आपको पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में इसकी फीस बढ़ा दी है।
सीएम ने किया ये ऐलान
महाराष्ट्र सरकार ने VIP नंबर की फीस बढ़ा दी है। परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार अब द्वारा राज्य में VIP नंबर रखने वाले वाहन मालिकों को ज्यादा कीमत चुकनी होगी। महाराष्ट्र की सीएम एकनाथ शिंदे सरकार ने वाहनों के वीआईपी नंबर को लेकर बड़ा फैसला किया है।
6 लाख रुपये कीमत चुकानी होगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई पॉलिसी के अनुसार मुंबई, पुणे और अन्य शहरों जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों के लिए अब वाहन मालिकों को 6 लाख रुपये कीमत चुकानी होगी। पहले ये फीस 3 लाख रुपये थी। इसी तरह बाइक पर वीआईपी नंबर लेना भी अब महंगा होगा।
बाइक के लिए देने होंगे 1 लाख
बाइक पर पहले 50 हजार रुपये में वीआईपी नंबर मिल जाता था। लेकिन अब इन नंबरों के लिए आपको 1 लाख रुपये देने होंगे। बता दें महहाराष्ट्र परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर और नासिक जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में गाड़ियों के लिए ‘0001’ VIP नंबर के लिए वीआईपी शुल्क छह लाख रुपये होगा।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश