Home ऑटो इन सभी बेहतरीन कारों में मिलेगा कमाल का लाइटिंग सिस्टम, जानें कीमत...

इन सभी बेहतरीन कारों में मिलेगा कमाल का लाइटिंग सिस्टम, जानें कीमत और फीचर्स

Car With Amazing Lights: दोस्तों अगर आप भी बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर लाइटिंग वाली गाड़ी लेने की सोच रहें है, तो आइए जानते है बेस्ट लाइटिंग सिस्टम वाली बेहतरीन गाड़ियों की लिस्ट.

Car With Amazing Lights: इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर आपको एक से बढ़कर एक कारे देखने को मिल जायेंगी. हर एक कार को ग्राहक की डिमांड के अनुसार ही पेश किया गया है. हर एक फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार को डिजाइन करती है. ऐसे में इन दोनों बेहतरीन लाइटिंग वाली कारों की डिमांड काफी तेजी से देखी जा रही है.

लोग अब ऐसी कार लेने की होड़ में है, जिसकी लाइटिंग एकदम अमेजिंग हो. अगर आप भी ऐसी ही कार लेने वाले है, तो आप एकदम सही खबर पर आए है. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ कारों की जानकारी, जो बेस्ट लाइटिंग और अमेजिंग लाइटिंग की लिस्ट में शामिल है. तो आइए जानते है Car with Ambient Lighting की पूरी जानकारी.

जानें बेहतरीन लाइटिंग वाली कार

Tata Harrier

बेस्ट और अमेजिंग लाइटिंग वाली कार में सबसे पहले नंबर पर आती है टाटा की Tata Harrier यह एक ऐसी कार है जिसमें आपको एडवेंचर भरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते है.इसमें आपको तगड़ा और धांसू इंजन भी दिया जाता है. वहीं इसकी मैन लाइटिंग की बात करें तो इस टाटा की गाड़ी में आपको मिलती है मूड लाइटिंग. वहीं इस गाड़ी की कीमत ऑटो बाजार में 20.19 लाख रुपये है. जो की इसकी शो रूम कीमत है.

MG Hector

अगली कार बेस्ट लाइट की लिस्ट में आती है एमजी हेक्टर MG Hector इसमें आपको बेहतरीन और डिजिटल फीचर्स मिलते है. साथ ही इसका पॉवरफुल इंजन ज्यादा पॉवर देने में सक्षम रहता है.इस कार में अपको 8 कलर एम्बिएंट लाइटिंग के फीचर मिलते है जो इस कार को एकदम अट्रैक्टिव और बेस्ट लाइटिंग वाली कार में शामिल करते है. इसकी कीमत आपको शो रूम पर 19.45 लाख रुपये से शुरू मिलेगी.

Kia Carens

अगली कार है किया की Kia Carens इसमें दमदार इंजन बेहतरीन फीचर्स दिए जाते है. वहीं लाइटिंग के मामले में इसमें आपको 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग वाला फीचर दिए जाता है. इसकी कीमत ऑटो बाजार में अपको 16.35 लाख से शुरू मिलेगी.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version