Cheapest Bikes Of India: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हर वर्ग के लोगों के लिए मोटरसाइकिलें मौजूद है आपको बता दें कि देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल्स में कई नाम शुमार है, इसलिए आप भी नई सस्ती बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन ऑफर यहां है…
Also Read: Hero Hf Deluxe Canvas Black: हीरो की 100cc बाइक हुई लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक
हीरो एचएफ 100
भारत की सबसे सस्ते सेगमेंट में हीरो एचएफ 100 मॉडल की बात करें तो इस मोटरसाइकिल का जवाब नहीं है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 54,962 रुपये है और इसमें HF डीलक्स वाला 97cc इंजन दिया गया है, जो 8hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो एचएफ डीलक्स भी एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है, और इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,232 से 68,382 रुपये तक वेरिएंट के हिसाब से हैं, 197cc के ‘स्लोपर’ इंजन वाली इस बाइक की खासयितें जानकर आप रूक नहीं पाएंगे। खरीदने से पहले आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसकी कीमत समेत कई जानकारियां जुटा सकते हैं।
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी एक बजट फ्रेंडलि बाइक है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,500 से 69,873 रुपये के बीच है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो 8.3hp की पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है है।
बजाज प्लेटिना 100
बजाज प्लेटिना 100 की बात करें तो ये भी एक बेहतरीन बाइक है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 67,475 रुपये है, इसके अलावाके सिग्नेचर DTS-i तकनीक के साथ भी इसमें 102cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसका इंजन 7.9hp की पॉवर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
होंडा शाइन 100
होंडा शाइन 100 भी बड़ी दमदार बाइक है और एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। और इसमे 99.7cc इंजन दिया गया है, जो 7.61hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर भी दिया गया है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें