Cheapest Car In India: अब कार मालिक बनना कोई सपना नहीं है, क्योंकि भारत जैसे देश में बजट ग्राहक के लिए भी कार बनाई गई है। वैसे तो भारत में कई कारें इतनी सस्ती है कि आप कम पेमेंट के साथ EMI पर उनको ला सकते हैं, तो आज हम ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोअर-मिडिल क्लास फैमिली के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और बेहतरीन माइलेज भी देती है।
Cheapest Car In India: मारुति ऑल्टो के10 फीचर्स
यहां बात हो रही मारुति ऑल्टो के10 की, भारत की सबसे सस्ती कार है। Alto K10 को पेट्रोल या CNG फ्यूल ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस 4-सीटर कार के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 3530mm है और चौड़ाई 1490mm और ऊंचाई 1520mm है। इसके साथ ही इसमें 214 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है
Maruti Alto K10 बेस मॉडल का इंजन
मारुति सुजुकी की इस बेस मॉडल में 998सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसके बेस मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी शामिल किया गया है। यहां 5300rpm पर 55.92bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है तो वहीं 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क भी जनरेट कर सकता है। बता दें कि एक लीटर पेट्रोल में इसकी माइलेज 24.39 किलोमीटर दी गई है।
Maruti Alto K10 की कीमत
ऑल्टो के10 के बेस मॉडल की शोरूम कीमत की बात करें तो ये 3.99 लाख रुपये है और इसकी ऑन-रोड कीमत 4.57 लाख के आसपास है। आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इसके मालिक बन सकते हैं और अगर आप इसे EMI पर लेकर आना चाहते हैं तो 8 परसेंट इंटरेस्ट रेट पर लगभग 8000 रुपये की किश्त पर आप इस कार को खरीद सकते हैं। ये ईएमआई 5 साल तक के लिए होगी।
Maruti Alto K10 बेस मॉडल के फीचर्स
इस कार में रिमोट ट्रंक ओपनर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ओडोमीटर, ग्लव कम्पार्टमेंट, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, डिजिटल क्लॉक और एडजस्टेबल हेडलाइट्स, हैलोजन हेडलैम्प, मैनुअल रियर व्यू एडजस्टमेंट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 एयरबैग, सीटबेल्स वार्निंग, EBD और स्पीड अलर्ट फीचर्स मिलते हैं।
http://CAR INSURANCE TIPS: कार इंश्योरेंस खरीदने के लिए जरूरी बातें और पूरा प्रोसेस जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे