Cheapest Electric Cars: कम बजट में खरीदें ये टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार

Cheapest Electric Cars: इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें हैं, शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां इंडियन मार्केट में खूब बिकती हैं।

Cheapest Electric Cars: बढ़ते पैट्रोल के दामों से परेशान अब ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी कोई बजट इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको 5 बेहतरीन ऑप्शन की जानकारी देते हैं..

Cheapest Electric Cars: ये है 5 बेस्ट कारें

टाटा टियागो

पहली कार टाटा टियागो है, जो कि फिलहाल सबसे सस्ती EV है। टाटा टियागो की कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये है। Tata Tiago EV की कीमत बेहद कम है। Tata Nexon EV के Base Model बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Citroen eC3

दूसरी कार Citroen eC3 है और इस कार में आपको 29.2 kWh LFP बैटरी पैक मिलता है। Citroen eC3 की कीमत की बात करें तो ये 11.50 लाख रुपये से लेकर 12.13 लाख रुपये तक के बीच में आती है।

Tata Tigor EV

तीसरी कार का नाम Tata Tigor EV है, जो कि अकेली सेडान सेगमेंट कार है। वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतें आप यहां जान सकते हैं।इस कार की कीमत 12.49 लाख से लेकर 13.75 लाख रुपये तक है।
XE – 12,49,000 रुपये
XT – 12,99,000 रुपये
XZ+ – 13,49,000 रुपये
XZ+ LUX – 13,75,000 रुपये

नेक्सॉन

इस लिस्ट में अन्य नाम नेक्सॉन ईवी का है, जो कि 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है और इसमें नेक्सॉन की कीमत 14.49 लाख से 18.99 लाख रुपये तक है। इसमें 1199 to 1497 cc से लेकर इंजन विकल्प और 2 ट्रैंस्मिशन के ऑप्शन दिए गए है। मैनुअल और Automatic नेक्सन की एनकैप रेटिंग 5 है and 6 एयरबैग्स के साथ आता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 400

अगली कार महिंद्रा एक्सयूवी 400 है, जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है। एक्सयूवी300 पर आधारित है, यह इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन है। जिसमें 39.4 kWh और 34.5 kWh शामिल है. जिसमें क्रमशः 456 किलोमीटर और 375 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Also Read- http://Honda Cars Discount: SUV पर बंपर बचत का मौका, नई कार खरीदो और पाओ 1.20 लाख तक डिस्काउंट, जल्दी करें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles