Auto News : इलेक्ट्रिक वाहनों में बार-बार चार्जिंग करने का झंझट जल्द ही खत्म होने वाला है। चीन की कंपनी ने एक बैटरी लॉन्च की है , जो इलेक्ट्रिक वाहनों को रेंज भी ज्यादा देगी और उनकी चार्जिंग का समय भी कम करेगी । इस बैटरी की निर्माता कंपनी ने अपनी पहली लिथियम आयरन फास्टेस्ट बैटरी लॉन्च करी है। जिस को 4C की तकनीक से चार्ज करा जाएगा ।
इस बैटरी में सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहन को 400 km तक चला सकते है । वही इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 15 मिनट का समय लगता है। इस बैटरी की कंपनी का कहना है की इस बैटरी में एडवांस 4C चार्जिंग टेक्निक , मॉड्यूल और बैटरी केमिस्ट्री की वजह से इस बैटरी को ज्यादा स्पीड से चार्ज करना मुमकिन हो सका है।
बैटरी कम तापमान में चार्ज होगी
ज्यादा दर ये देखा जाता है की ठंड वाली जगहों पर लिथियम आयन की बैटरी को चार्ज करने में काफी दिक्कत होती है । तापमान जितना कम होगा , बैटरी को चार्ज करने में उतना ही समय बढ़ जाएंगा । ऐसे समय में CATL की नई बैटरी लिथियम आयन बैटरी को माइनस 10 डिग्री में 80% तक चार्ज किया जा सकता हैं जिस में इस बैटरी को चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगेगा।
इस बैटरी में फुल चार्ज होने के बाद 700 km की रेंज मिलती है।
2024 इस बैटरी के साथ नया वाहन आएगा
इस नई बैटरी को कंपनी 2024 में नए वाहन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का मानना है की 2024 में पहली फास्ट चार्जिंग बैटरी से लैस नए इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में उपलब्ध होंगे , और साल के अखरी तक बैटरी के बड़े उत्पादन की उम्मीद है । चीन में चेरी ऑटोमोबाइल , जीएसी ग्रुप और चंगान ऑटो जैसे ऑटोमोबाइल जैसी चीन ऑटोमोबाइल कंपनी ने बैटरी को क्रांतिकारी उत्पाद बोला है और इस कंपनी के उत्पाद में अपनी रुचि भी दिखाई है ।
ये आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें