Chevrolet 9 सीटर गाड़ी मात्र 1 लाख में बना लें अपनी, जानें कैसे

Chevrolet: 9 सीटर Chevrolet गाड़ी बिंदास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ तगड़े इंजन में अवेलेबल, केवल एक लाख तक में ऐसे खरीदें.

Chevrolet : भारत में ऑटो बाजार के अंदर आज के समय में 9 सीटर गाड़ियां काफी मौजूद है. तो अगर आप भी 9 सीटर गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो आप एकदम सही खबर पर आए है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी 9 सीटर गाड़ी जिसको आप केवल एक लाख तक की कीमत में खरीद सकते है.

बता दें अगर आप Chevrolet कंपनी के 9 सीटर MUV गाड़ी लेंगे तो आपको यह गाड़ी 1 लाख तक की कीमत के साथ आराम से मिल जायेगी. इसमें अपको ज्यादा स्पेस के साथ साथ खास और सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम डिजिटल दिए है. वहीं इस गाड़ी का इंजन परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है. ये गाड़ी जमकर बिक्री भी कर रही है और लोगों को भी खूब पसंद आ रही है. आइए जानते है कैसे आप इसको 1 लाख में खरीद सकते है. साथ है जानते है इसके सभी फीचर्स.

Chevrolet Tavera Neo Engine

आपको बता दें कि Chevrolet Tavera Neo गाड़ी में आपको तगड़ा धांसू इंजन दिया गया है. यह इंजन अपको 2499 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन होगा, जो कि 80 PS की अधिकतम पावर और 19 kgm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं अगर इसके माइलेज की जानकारी दें तो अपको बता दें यह गाड़ी लगभग 14.8 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देती है.

All Features Specifications

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें, इसमें अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डे नाइट रियर व्यू मिरर, पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, एयरबैग्स आदि जैसे फीचर्स दिए है.

सेकंड हैंड मॉडल सस्ते में खरीदें

अगर आप Chevrolet Tavera Neo गाड़ी को 1 लाख में लेने की सोच रहे है, तो अपको इसका अच्छी कंडीशन वाला यूज्ड मॉडल एक लाख तक के बजट के साथ मिल जाएगा. वैसे इसकी असल इसकी शोरूम पर करीब 9.6 लाख़ रुपए तक है. लेकिन आप इसको Car Dekho ऑनलाइन वेबसाइट से ₹1,00,000 तक के अंदर खरीद सकते है.

Maruti Suzuki Swift केवल 1.45 लाख में लाएं घर, जानें महा बचत ऑफर

 

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles