Home ऑटो चाइनीस कार निर्माता कंपनी ने लॉन्च की BYD Seagull, लुक इतना अमेजिंग...

चाइनीस कार निर्माता कंपनी ने लॉन्च की BYD Seagull, लुक इतना अमेजिंग कि लोग हुए दंग

Electric Car : इलेक्ट्रिक कार आजकल काफी डिमांड में चल रही है. ऐसे के सभी कार कंपनी अपनी लेटेस्ट कार लॉन्च करती हुई नजर आती दिख रही है

Electric Car : इलेक्ट्रिक कार आजकल काफी डिमांड में चल रही है. ऐसे के सभी कार कंपनी अपनी लेटेस्ट कार लॉन्च करती हुई नजर आती दिख रही है. ऐसे में अब एक चाइनीज कार निर्माता कंपनी ने भी अपनी एक बेहतरीन और स्टाइलिश लुक वाली कार लॉन्च कर सबको दंग कर डाला है.

इस बार यह कार BYD चाइनीस कार निर्माता कंपनी ने लॉन्च की है. इस कार का नाम है BYD Seagul, इस कार को देखते ही लोग इसके दीवाने होते दिख रहे है. वहीं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी इसमें आपको काफी अच्छे अच्छे और आधुनिक दिया जा रहे है. वहीं रेंज के मामले में यह कार एकदम बिंदास रहने वाली है और बाकी की सभी इलेक्ट्रिक कार को पीछे करने वाली है. आपको इस कार की फुल डिटेल्स आइए बता देते है नीचे विस्तार से.

BYD Seagull Price

कीमत के मामले में यह कार आपको और दूसरी इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले थोड़ी महंगी मिलने वाली है. इसकी कीमत आपको लगभग पढ़ने वाली है करीब 9 से लेकर 11 लाख रुपए तक के बीच में.

BYD Seagull Battery Pack

आपको इसमें मिलने वाले मोटर और बैटरी की जानकारी भी दे देते है. इसमें आपको मोटर 76 बीएचपी की पावर वाला दिया जा रहा है. वही इसमें 30 किलो वाट आवर का बैट्री पैक दी गई है. इस बैटरी को आप फुल चार्ज करने के बाद 305 किलोमीटर तक की रेंज इससे ले सकते है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version