Home ऑटो Brezza के CNG वर्जन ने Creta के निकले पसीने, ब्यूटीफुल लुक और...

Brezza के CNG वर्जन ने Creta के निकले पसीने, ब्यूटीफुल लुक और छप्परफाड़ फीचर्स के साथ अवेलेबल

Maruti Suzuki Brezza CNG : लगातार मारुति सुजुकी सेल्स के मामले में एक अच्छे पायदान पर उछाल मार रही है.

Maruti Suzuki Brezza CNG : लगातार मारुति सुजुकी सेल्स के मामले में एक अच्छे पायदान पर उछाल मार रही है. मारुति सुजुकी की हर एक गाड़ी सेल के मामले में इतनी धाकड़ तरीके से सेल्स कर रही है कि बाकी की कार कंपनियों के होश उड़ रहें हैं. अपनी लगातार सेल्स की उछाल को देखते हुए. साथ ही साथ अपनी लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखकर, अब मारुति ने अपना एक और वेरिएंट नए मॉडल के साथ लॉन्च करने का ऐलान किया है.

अबकी बार महंगाई को देखते हुए मारुति सुजुकी ने पेट्रोल वाला वेरिएंट नहीं बल्कि सीएनजी वर्जन का वेरिएंट लॉन्च कर डाला है. मारुति के इस सीएनजी वर्जन वाले मॉडल का नाम है Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023

आपको बता दें, यह गाड़ी बहुत ही अलग तरीके से बनाई गई है और आपको काफी पसंद आने वाली है. इस मारुति की गाड़ी के सीएनजी वर्जन में जहां एक तरफ आपका पेट्रोल का खर्च बचेगा, तो वहीं दूसरी तरफ इसके फीचर एकदम आकर्षित कर देने वाले दिए गए हैं. साथ ही साथ इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 Price

आपको पहले इस मारुति के सीएनजी यानी की Maruti Brezza S-CNG 2023 की कीमत के बारे के बता देते है. इस कार की कीमत आपको शो रूम पर 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पढ़ने वाली है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 12.05 लाख रुपये तक

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 का इंजन

इंजन के मामले में इस गाड़ी में यानी कि इस न्यू Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 के अंदर आपको ज्यादा पावर जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल दिया गया है. यह इंजन सीएनजी मोड में आपको 121.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. साथ ही यह इंजन 86.7 BHP की पावर देगा.

वहीं अगर इसके पेट्रोल मोड की बात की जाए तो, यह इंजन 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर जनरेट करने में सक्षम है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 Maylage

माइलेज के मामले में इस Maruti Suzuki Brezza S-CNG में आपको एक किलोग्राम CNG पर 25.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 Features

इस न्यू Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 में आपको सभी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले है. ऐसे फीचर्स इसके अंदर आपको मिलेंगे जो कि आधुनिक होंगे. Cng version में आपको एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एंड्राइड ऑटो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो ऐसी, जैसे शानदार और जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे है.

वहीं इस गाड़ी के अंदर तमाम नए और लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स भी आपकी सुरक्षा के लिए दिए गए है. इसमें आपको सेफ्टी के लिए दो यानी की ड्यूल एयरबैग्स दिए है, EBD के साथ एबीएस दिया है. इसके अलावा रियर पार्किंग कैमरा जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स सुरक्षा के तौर पर दिए है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version