Datsun Go T Option: अगर आप ऐसी गाड़ी खरीदना चाहते हैं जिसमें आप अपनी फैमिली को आसानी से कहीं भी ले जा सके और वह आपके बजट में रहे तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी जन्नाटेदारी इंजन वाली गाड़ी, जो आपको केवल ₹300000 की कीमत में मिल जाएगी.
बता दें यह गाड़ी है Datsun Go T Option गाड़ी. इस गाड़ी में अपको काफी शानदार मायलेज मिलेगा जो कि लगभग 19.02 kmpl का होगा. वहीं इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में अपको खास और ओर न्यू डिजिटल स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे जो अपको फुल डिजिटल काम करते हुए मिलने वाले है.इसके अलावा इसका इंजन भी एकदम धांसू और सॉलिड दिया है जो फर्राटेदार स्पीड देगा. पूरी डिटेल्स से जान लीजिए इस गाड़ी की पूरी जानकारी.
Datsun Go T Option Engine Details
सबसे पहले अपको इसके इंजन कि जानकारी देते है. इसके अंदर अपको 1198 cc का 3 सिलेंडर वाला धांसू पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है. जो कि 67.05 bhp की अधिकतम पावर के साथ साथ 104 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करेगा. वहीं बता दें यह एक 5 सीटर वाली हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ दी जा रही है. इसके अलावा अगर बात करें इसके मायलेज की तो अपको बता दें इसके अपको 19.02 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज मिलेगा. वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी अधिकतम अपको इसमें 35 लीटर तक पेट्रोल की मिलेगी.
Datsun Go T Option Price
कीमत की अगर बात करें तो इस गाड़ी की कीमत अपको शो रूम पर 5 लाख से शुरू मिलेगी. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं तो आप इसका सेकंड हैंड मॉडल सस्ते में ले सकते है. जो कि ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट है. अपको बता दे इसका एक मॉडल कारदेखो की वेबसाइट पर लिस्ट है जो कि मात्र 2.85 लाख रुपए में बेचा जा रहा है. यह मॉडल अब तक 46,453 किलोमीटर तक ही चलाया हुआ है.
इंटरनेट पर मचा भौकाल! Ather Energy Electric Scooter अब 6 अप्रैल से होगा अपडेट
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे