ड्यूल सीएनजी सिलेंडर कार रफ्तार भरने को हुई लॉन्च, चौंकिए मत तुरंत करें खरीदारी

Tata Motors : ऑटो सेक्टर के अंदर टाटा मोटर्स अपनी नई नई गाड़ियां पेश कर जलवा दिखाता रहता है.

Tata Motors : ऑटो सेक्टर के अंदर टाटा मोटर्स अपनी नई नई गाड़ियां पेश कर जलवा दिखाता रहता है. एक बार फिर शहर की सड़कों के साथ साथ गांव की सड़कों पर भी अपना दबदबा जमाने आ गई है अब एक और नई टाटा मोटर्स की नई गाड़ी.

सबसे पहले हम आपको इस गाड़ी का नाम बताते है. तो इस गाड़ी का नाम है Tata Motors Altroz CNG Varient. आपको बता दें इस गाड़ी का लुक और डिज़ाइन एकदम लग्जरी टाइप दिया गया है. साथ ही साथ इसके फीचर्स भी एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाले दिए गए है. इसके अलावा इसमें आपको इंजन भी नया और सॉलिड मिलेगा.

Tata Motors Altroz CNG के फीचर्स

इस गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो इस न्यू Tata Altroz CNG वेरिएंट में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो की Andorid और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटो कंट्रोल कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस, फोन चार्जर आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए गए है. वही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू आदि. जैसे फीचर्स दिए गए है.

Tata Motors Altroz CNG का इंजन

Tata Altroz CNG में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. जो की फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ मिलेगी. पेट्रोल मोड में यह आपको 88hp और 115Nm का टार्क जेनरेट मिलेगा. जबकि CNG मोड में आपको इसमें 77hp और 103Nm का टार्क मिलने तय है.

Tata Motors Altroz CNG की कीमत

इस कार की कीमत की बात की जाए तो इंडियन ऑटो सेक्टर में इसकी कीमत लगभग 7.55 लाख रुपये से शुरू होकर 10.55 लाख रुपये तक की है. जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles