Ducati Streetfighter V4 झन्नाट फीचर्स के साथ अमेजिंग लुक में पेश, जानें कीमत

Ducati Streetfighter V4: अमेजिंग लुक और तगड़े इंजन के साथ तूफानी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में पेश हुई न्यू Ducati Streetfighter V4 बाइक.

Ducati Streetfighter V4: नई नई बाइक्स आजकल धूम मचाते हुए इंडियन ऑटो बाजार के अंदर आपको दिख जाएंगी. इसी बीच अब पेश हो चुकी हैं Ducati Streetfighter V4 स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक.

इस बाइक का लुक और डिज़ाइन इतना अमेजिंग है, की लोग इसको देख के ही अपना बनाने की प्लानिंग में है. वहीं अपको बता दें इस बाइक के दो वेरिएंट पेश किए गौर है. जो की V4 और V4 S के साथ पेश है. इसमें अपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी मिलेंगे. साथ ही इसका इंजन भी आपको एकदम तगड़ा और शक्तिशाली दिया है. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

कीमत की डिटेल्स

सबसे पहले आपको इस बाइक की कीमत की जानकारी दे देते है. इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर 24.62 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. इसके अलावा स्ट्रीटफाइटर V4 S की कीमत पढ़ेगी 28 लाख रुपये तक.

Ducati Streetfighter V4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Ducati Streetfighter V4 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम स्मार्ट और न्यू मिलेंगे.इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, टाइट इसके 17-इंच 120/70 फ्रंट और 200/60 रियर पिरेली डियाब्लो रोसो कोर्सा, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें मौजूद मिलेंगे.

Ducati Streetfighter V4 V4 S का इंजन

Ducati Streetfighter V4 V4 S के इंजन के बारे में बात करे तो इनका इंजन 1,103cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन होने वाला है. जो 13,000rpm पर 205bhp और 9,500rpm पर 123nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता देगा.

Tata Altroz ने उड़ाएं सबके परखच्चे, मिलेगा अल्टो से भी ज्यादा माइलेज, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles