ये कंपनियां नवंबर तक अपनी Electric Bike के चार्जर के पैसे कस्टमर को रिफंड करेगी।

Electric Bike: देश में टॉप 4 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स कंपनिया अपने कस्टमर्स को ऑन बोर्ड चार्जर के पैसे वापस करेगी ।कंपनीज को पैसे  रिफंड करने की नवंबर तक की डिडलाइन मिली है । कस्टमर को पैसे ना रिफंड करने की स्थिति में कंपनी पर कार्यवाही भी हो सकती है । इन कंपनीज में ओला इलेक्ट्रिक , ऐथर एनर्जी , टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां शामिल है । इस के संबंध में केंद्र सरकार ने कंपनी पर नोटिस भी जारी करा है ।

चार्जर और सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम से अलग पैसे लिए।

कंपनियों पर ये आरोप है की फेम 2 के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए कंपनी अपने स्कूटरों की कीमत कम रख रही थी , लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम से कस्टमर से अलग से पैसे लिए थे।  ये ही नही कंपनी बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम से कस्टमर से पैसे वसूल कर रही थी। सब्सिडी नियम के तहत ये कंपनीज चार्जर की अलग से पेमेंट नहीं ले सकती है ।

4 महीने के सिर्फ अंदर 10 करोड़ रूपए लौटाए

उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों की शिकायतें मिल रही थी की चार्ज के पैसे रिफंड नहीं किए गए हैं।  इसके अलावा सरकार को भारी उद्योग मंत्रालय से रिपोर्ट भी मिली जिसमें बताया गया कि अप्रैल में कंपनियों ने अपनी गलती स्वीकार की और बोला कि कस्टमर को चार्ज के पैसे वापस लौट आएंगे। लेकिन इसके 4 महीने बाद में 15 अगस्त साल 2023 में सिर्फ 10 करोड रुपए ही रिफंड करे हैं ।  इसमें अभी 2 लाख कस्टमरों को करीब 306 करोड रुपए लौटाने बाकी हैं ।

फेम 2 स्कीम से बैन किया जा सकता है

इन चारों कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है कि नवंबर तक कस्टमर ओके पैसों में वापस लौट आएंगे , नहीं तो आगामी सब्सिडी को रूक दिया जाएंगा । इसके अलावा इन कंपनियों को फेम 2 और हाइब्रिड की स्कीम से भी बन किया जा सकता है और फाइन भी लग सकता है ।
वही कंपनियों का कहना है कि ग्राहकों की बैंक डिटेल ना होने के कारण देरी हो रही है ।

कौन से ग्राहक को मिलेगा रिफंड

फाइनेंशियल ईयर में 2019 से 20 से मार्च 23 तक ओला का S1 प्रो मॉडल खरीदने वाली कस्टमर्स को रिफंड करेगी ।  मई 2022 से मार्च 2023 तक टीवीएस iqube खरीद ने वाले कस्टमर को टीवीएस कंपनी पैसा रिफंड के तौर पर मिलेगा । हीरो मोटोकॉर्प साल 2023 तक V 1 और V 1 प्रो मॉडल को खरीद ने वाले कस्टमर्स को चार्जर के पैसे वापस करेगी ।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles