
Electric Cars Launching : बढ़ते पैट्रोल-डीजल के दामों और प्लॉयुशन की वजह से अब ज्यादातर कंपनियां अपनी गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने में जुट गई है। आने वाले समय में कई फेमस गाड़ियों के अपडेट्ड वर्जन इलेक्ट्रिक वर्जन में आ रहे हैं, आप भी अगर EV कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्केट में आनी वाली 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए आइए जानते है इन सब मॉडल की फीचर्स और कीमते विस्तार सें..
Electric Cars Launching : Citroen e-C3 Aircross
जल्द ही कंपनी भारत में अपनी Citroen e-C3 Aircross लॉन्च करने जा रही है इस कार की कीमत की बात करें तो ये 15 से 17 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। जल्द ही इस कार के बारें में कोई ऑफिशियली जानकारी मिल सकती है।
Hyundai Creata
हुंडई भी अपने कारों के बाड़े में इलेक्ट्रिक कार को शामिल करने की तैयारी पूरी कर चुकी है और इस कार की कीमत की बात करें तो ये 23 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक मॉडल बेहद ही खूबसूरत और लग्जरी लुक से साथ बाजार में पेश हो सकता है।
Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki eVX की बात करें तो ये कार कई हाईटेक फीचर्स के साथ पेश हो सकती है उधर इसकी कीमत ₹18 लाख के आसपास हो सकती है। बता दें कि इस मोस्ट अवेटेड Maruti Suzuki eVX भी धमाकेदार एंट्री आपको जल्द देखने को मिल सकती है। बेहद ही लग्जरी मानी जाने वाली इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
TATA Punch EV
TATA की Curvv EV भी ऑटो बाजार में धमाल मचा देगी, जिसकी कीमत 14 से 20 लाख के बीच हो सकती है। साल 2024 में 13 से 15 लाख रुपये के बीच में आप TATA Punch EV को घर ला सकेंगे। इस कार में कई हाईटेक फीचर्स के साथ सेफ्टी के कई नॉर्म पेश किए है। ऑफिशयली इस कार के लॉन्चिग की जल्द ही एनाउसमेंट हो सकतीहै।
http://CAR INSURANCE TIPS: कार इंश्योरेंस खरीदने के लिए जरूरी बातें और पूरा प्रोसेस जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे