Home ऑटो Nissan Juke की एंट्री करेगी Tata Nexon को फेल, जानें डिटेल्स

Nissan Juke की एंट्री करेगी Tata Nexon को फेल, जानें डिटेल्स

Nissan Juke : भरमार है इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर फोर व्हीलर सेक्शन में गाड़ियों की, हर एक गाड़ी अपने नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च है.

Nissan Juke : भरमार है इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर फोर व्हीलर सेक्शन में गाड़ियों की, हर एक गाड़ी अपने नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च है. लेकिन अबकी बार लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है एक ऐसी गाड़ी जिसका लुक और डिज़ाइन टाटा के मॉडल Tata Nexon को भी फेल करने वाला है. पहले आपको इस गाड़ी का नाम बता देते है. यह गाड़ी जानी मानी कार निर्माता कंपनी Nissan की है जिसका नाम है Nissan Juke

इस नई निसान के नए मॉडल में आपको शानदार फीचर्स के साथ साथ तगड़ा इंजन भी दिया जा रहा है. वहीं इसके अलावा इसके अंदर आपको क्या कुछ मिलने वाला है आइए जानते है Nissan Juke की सभी खूबियां.

Nissan Juke का तगड़ा इंजन

अगर इस निसान की नई गाड़ी के इंजन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें 998 सीसी यानी इसमें आपको 1.3 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 93 बीएचपी का पावर और 108 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Nissan Juke की खूबियां

इसके फीचर्स भी एकदम लाजवाब है. इसमें आपको मिलने वाले है तीन अलग अलग ड्राइव मोड्स. इसके अलावा फीचर्स में आपको 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ऑटोमेटिक एसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा,पार्किंग सेंसर , ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, बोस साउंड सिस्टम, चाइल्ड लॉक और एयर बैग जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Nissan Juke की कीमत

निसान की कीमत आपको 20 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना लगाई जा रहे है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

https://vidhannews.in/auto/hero-hf-deluxe-buy-used-second-hand-model-hero-hf-deluxe-for-only-rs-18000-like-this-02-09-2023-65921.html?amp=1

 

 

Exit mobile version