Home ऑटो EV Car मालिकों की हो गई बल्ले-बल्ले, दिल्ली सरकार ने दिया ये...

EV Car मालिकों की हो गई बल्ले-बल्ले, दिल्ली सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

Tata Punch. को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये कार शुरुआती कार 10 लाख रुपये में आती है।

EV Car मालिकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ी वालों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने Delhi EV Vehicle Policy के तहत बुधवार को 25 EV चार्जिंग स्टेशनों का उद्दघाटन किया है। बता दें अक्सर ईवी कार वाले चार्जिंग स्टेशन नहीं होने की शिकायत करते थे।

EV Car मालिक कहीं भी चार्ज कर सकेंगे अपनी गाड़ी

इंडिया में टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स सबसे सस्ती ईवी कार ऑफर कर रही है। खास बात ये है कि इन चार्जिंग स्टेशनों पर स्वैपिंग फैसेलिटी भी मिलेगी। जिससे जरूरत पड़ने पर आप अपनी पुरानी बैटरी को देकर नई बैटरी ले सकते हो। पुरानी बैटरी के देने पर आपको सब्सिडी भी मिलेगी। सरकार के अनुसार इन स्टेशनों से लोगों को फायदा मिलेगा, वह दिल्ली के किसी भी कोने में अपनी ईवी कार चार्ज कर सकते हैं।

EV Car के लिए 25 नए स्वैपिंग स्टेशन

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 और 2024 में दिल्ली में 12% इलेक्ट्रिक वाहन थे। यह देश में सबसे ज्यादा है। 1 जनवरी 2024 से जिन्हें सब्सिडी नहीं मिलती थी, उन्हें अब मिलेगी। साल 2022 में दिल्ली में ईवी व्हीकल पॉलिसी बनाई गई थी। मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के मयूर विहार फेज – 1 से इन सभी 25 चार्जिंग स्टेशनों का उद्दघाटन किया।

EV Car लेने पर मिल रही सब्सिडी

बात दें कि दिल्ली में पहले से ही करीब ढाई हज़ार चार्जिंग स्टेशन और ढाई सौ से ज़्यादा स्वैपिंग स्टेशन हैं। राजधानी में इस समय देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना आसान है, ऑप्शन लगातार बढ़ रहे हैं। इन गाड़ियों पर रोड टैक्स पर छूट मिलती है। यूपी सरकार भी ईवी कार लेने पर सब्सिडी दे रही है। ये ऑटोमैटिक कारें होती हैं।

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली EV Car

मिडिल क्लास की सबसे अधिक बिकने वाली ईवी कार की बात करें तो वो है Tata Punch. इस कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये कार शुरुआती कार 10 लाख रुपये में आती है। ये हाई पावर कार है, जो सड़क पर तेज रफ्तार के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version