Home ऑटो सबका चहेता बनेगा ये ‘Panda’, गजब के लुक्स और सॉलिड Speed, जानें...

सबका चहेता बनेगा ये ‘Panda’, गजब के लुक्स और सॉलिड Speed, जानें कीमत

Grande Panda में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। कार की लंबाई 3.99m की है, ये 5 सीटर कार है। इस कार में ऑटो एसी और रियर सीट पर एसी वेट मिलेगा।

Fiat Grande Panda hybrid car: बाजार में इन दिनों हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज है। यंगस्टर्स स्पोर्टस लुक्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में गाड़ियां लेना पसंद करते हैं। इसी कड़ी में एक नई कार आने वाली है, हाल ही में इसे ग्लोबल मार्केट में रिवील किया गया है। दरसअल, हम बात कर रहे हैं Fiat Grande Panda की। यह न्यू जनरेशन कार 1.2 लीटर के इंजन के साथ आएगी। ये हाइब्रिड कार होगी, जिसमें एक मोटर और बैटरी सेटअप मिलेगा।

Fiat Grande Pand में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा

बता दें हाइब्रिड कार पेट्रोल पर स्टार्ट होती है, कार का इंजन चलते हुए उसमें लगी मोटर के जरिए बैटरी को चार्ज कर देता है। चलते हुए कार ऑटोमैटिक बैटरी पर आ जाती है और कुछ किलोमीटर ईवी पर चलती है। इससे ईंधन की बचत होती है और रनिंग कॉस्ट भी कम पड़ती है। बता दें इस नई कार का इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आएगा।

Fiat Grande Pand सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी

एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 327 km तक चलेगी। वहीं, पेट्रोल इंजन में यह कार थ्री सिलेंडर इंजन के साथ आएगी। जो लगभग 100 hp की पावर जनरेट करेगा, जिससे यह कार खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस मिलेगी। इस कार में अलॉय व्हील और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल कंपनी इसे यूरोप में साल 2027 तक लॉन्च करेगी, जिसके बाद ही इसके इंडिया में आने की उम्मीद है।

Fiat Grande Pand 5 सीटर हाई क्लास कार है

Grande Panda में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। कार की लंबाई 3.99m की है, ये 5 सीटर कार है। इस कार में ऑटो एसी और रियर सीट पर एसी वेट मिलेगा। यह हाई क्लास कार होगी, जो सिंगल बैटरी सेटअप के साथ आएगी। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

ये भी पढ़े- Maruti Alto K10: गर्दा उड़ाने नए अवतार में पेश हुई मारुति ऑल्टो के 10, जानें कीमत और फीचर्स यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।  

Exit mobile version