Home ऑटो बाप रे! सबकी निकली हवा, ऑटो बाजार में जल्द दस्तक देगी Flying...

बाप रे! सबकी निकली हवा, ऑटो बाजार में जल्द दस्तक देगी Flying Bike

Flying Bike : इंडियन ऑटो सेक्टर में अब बहुत जल्द दस्तक देने वाली है हवा में उड़ने वाली बाइक.

Flying Bike : दोस्तों आप भी लगातार इंडियन ऑटो सेक्टर में हर बार नए नए मॉडल वाली कार और बाइक देखते है. हर एक फोर व्हीलर और साथ ही टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी ऐसी गाड़ियां पेश करती है जो ग्राहकों को अट्रैक्ट कर दे. वहीं ऐसी कई सारी बाइक भी मौजूद है जो लोगों के दिलों में छाई रहती है. लेकिन जहां एक ओर पेट्रोल वाली गाड़ी के साथ साथ लोग अब महंगाई को देख इलेक्ट्रिक बाइक्स, स्कूटर और गाड़ियों के बीच रुख कर रखे है. इसी कड़ी में अब टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब तैयारी चल रही है इंडियन ऑटो सेक्टर में Flying Bike लाने की.

जी हां दोस्तों आपको बता दें, एक बाइक जिनेवा मोटर शो में एक नई फ्लाइंग बाइक को शो केस किया गया था. यह एक ऐसी बाइक की जिसको आप हवा में उड़ा सकते है. इस बाइक को इस शो के हवा में चलता देख सब हक्के बक्के रह गए. इस शो का आयोजन जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो द्वारा कतर देश में किया गया था. इसी शो में इस उड़ने वाली बाइक को प्रेजेंट किया गया. बता दें यह हवा में पेट्रोल के जरिए ही उड़ने वाली बाइक है. फिलहाल अभी की अगर बात करें तो पेट्रोल वाली सड़क पर चलने वाली एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स इंडियन ऑटो सेक्टर में मौजूद है. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट की माने तो खबर है की इंडियन ऑटो सेक्टर को और एडवांस बनाने के लिए नई फ्लाइंग बाइक लाने की तैयारी हो रही है. जिस बाइक को कतर देश में शो किया गया है, वो फ्लाइंग बाइक लगभग 50 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम रहने वाली फ्लाइंग बाइक है.

फ्लाइंग बाइक की डिटेल्स

कतर के मोटर शो में प्रजेंट की गई फ्लाइंग बाइक को Lazireth नामक कंपनी ने पेश किया था. इस बाइक को उड़ाने के लिए चार पहियों का इस्तेमाल किया गया है. जैसे ही यह हवा में जाती जाएगी इसके फ्लाइंग यानी कि पर खुलते जाएंगे.

कब होगी फ्लाइंग बाइक लॉन्च

इंडियन ऑटो सेक्टर में फ्लाइंग बाइक के लॉन्च होने की जानकारी अभी पूरी तरीके से आधिकारिक तौर पर निकलकर सामने नहीं आई है. कतर मोटा शो में इस फ्लाइंग बाइक को एक कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर ही पेश किया गया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार बता दे खबर है कि ऑटो सेक्टर में बदलाव लाने के लिए इस बाइक को लॉन्च करने की संभावना है.

https://vidhannews.in/auto/maruti-swift-at-the-price-of-one-bike-know-the-best-deal-14-10-2023-73849.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version