Royal Enfield Flying Flea C6: रॉयल एनफील्ड किसी पहचान की मोहताज नहीं है, कंपनी की अलग-अलग इंजन पावर और कीमत पर बाइक्स आती हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस बात का नाम दिया गया है Flying Flea C6. यह न्यू जनरेशन बाइक है, जो पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक लुक में पेश की गई है।
Royal Enfield Flying Flea C6 में मस्कुलर लुक
कंपनी ने इस बाइक को बिलकुल एलिट लुक देने की कोशिश की है, इसे बेहद स्लीक बनाया गया है। बाइक में बड़ी हेडलाइट है, जो इसे फ्रंट से दिखने में मस्कुलर बनाती है। फिलहाल कंपनी ने इसके पावर और इंजन के बारे में डिटेल शेयर नहीं की है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये इंडिया में 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी।
Royal Enfield Flying Flea C6 में हाई पावर
अनुमान है कि ये नई बाइक जल्दी फुल चार्ज हो जाएगी। इस बाइक में हाई ड्राइविंग रेंज मिलेगी। बाइक में सिंगल सीट ऑप्शन दिया गया है। बाइक में अलॉय व्हील मिलेंगे और ये बाइक डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जाएगी।बाइक में आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलते हैं। बता दें फिलहाल कंपनी की पेट्रोल बाइक बाजार में उपलब्ध हैं। ये बाइक 350 सीसी इंजन पावर से शुरू हो जाती हैं। नई ईवी बाइक पहाड़ और रेत पर चलने के लिए हाई पावर जनरेट करेगी।
Royal Enfield Flying Flea C6 में बड़ा फ्यूल टैंक
बाइक में एलईडी लाइट दी गई है। ये बाइक स्लीक इंडीकेटर के साथ मिल रही है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। बाइक में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें फ्यूल टैंक में ग्राफिक्स मिलेंगे। बाइक में हाई ड्राइविंग रेज के साथ स्टाइलिश लुक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट