FUJIYAMA Electric Scooter ने उड़ाई सबकी नींद, सस्ती कीमत ने जीता सबका दिल

FUJIYAMA Electric Scooter: इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस टोकन अमाउंट के साथ करें बुक, मिलेंगे यह सभी खास फीचर और तगड़ा बैटरी बैकअप.

FUJIYAMA Electric Scooter : नए नए आकर्षित स्कूटर लॉन्च होकर भारत के ऑटो बाजार में तहलका मचा रहे हैं. हर एक स्कूटर अपनी अनोखी खूबी के लिए चर्चा का विषय बना रहता है. इसी कड़ी के अंदर लॉन्च हुआ है बेहतरीन बैटरी पैक के साथ लंबी रेंज में फूजीयामा FUJIYAMA Electric Scooter

फूजीयामा FUJIYAMA Electric Scooter लूक और डिजाइन में काफी बेहतरीन और अट्रैक्ट करने वाला दिया गया है. वहीं इसमें दिए जा रहा है फीचर और फंक्शन की बात करें तो सारे स्पेसिफिकेशन आपको लेटेस्ट वर्जन पर आधारित मिलेंगे, जिसमें आपको डिजिटल फीचर भर भर के दिए गए हैं. चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

FUJIYAMA Electric Scooter Range & Motor Info

फूजीयामा FUJIYAMA Electric Scooter की सबसे पहले आपको बैटरी की जानकारी देते है. इसमें आपको आईओटी-एनेबल्ड लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी गई है. जो आपको 3000 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दी गई है. इसके अलावा अगर रेंज की जानकारी दें तो आपको बता दें इसको आप फुल चार्ज करने के बाद 110 किलोमीटर की रेंज इस से ले सकते है. वहीं यह स्कूटर आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा. आप इस स्कूटर की बैटरी पैक को करीब 4 घंटे में चार्ज कर सकते है.

FUJIYAMA Electric Scooter Price

FUJIYAMA Electric Scooter की कीमत की अगर बात करें तो इसको कंपनी द्वारा इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में पेश किया गया है 79,999 रुपये की एक्स शो रूम कीमत के साथ. वहीं अगर आप भी इसको बुक करना चाहते हैं, तो इसकी बुकिंग चालू है आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1,999 रुपये की कीमत के साथ इसको बुक कर सकते है. ज़्यादा जानकारी आप ऑनलाइन वेबसाइट या अपने नजदीकी शो रूम पर जाकर ले सकते है. ये स्कूटर अच्छे अच्छे बेहतरीन रेंज वाले Electric Scooter को काफी तगड़ी टक्कर देने वाला है.

180KM रेंज के साथ नए Electric Scooter ने करदी एंट्री, टॉप फीचर मात्र इतने में

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles