
Harley Davidson Bike : बाइक सेक्शन में इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर आपको एक से बढ़कर एक क्रूज बाइक और स्पोर्ट बाइक देखने को मिल जाएंगी, जो सभी युवाओं के दिलों की धड़कनों को बढ़ा देती है. ऐसी ही एक और बाइक सड़कों पर फर्राटे काटने के लिए और पूरे ऑटो सेक्टर में बवाल मचाने के लिए लॉन्च कर दी गई है. जिसका नाम है Harley Davidson X440 Bike
इस बाइक का लुक इतना अमेजिंग और इतना क्रेजी दिया जा रहा है कि लोग इसको देख ही इसको लेने की प्लानिंग करते हुए दिख रहे है. बता दें इसका इंजन इतना जबरदस्त और धुआंधार दिया गया है कि जो बाकी बाइक को बत्ती गुल करने वाला है. पूरी जानकारी इस बाइक की जान लीजिए इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.
Harley Davidson X440 All Varients
जानकारी के लिए आपको बता दें, Harley Davidson X440 बाइक को कंपनी द्वारा तीन अलग अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो कि कुछ इस तरह है: Harley Davidson X440 Denim, Harley Davidson X440 Vivid और Harley Davidson X440 S वेरिएंट. आईए जानते है इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पूरे विस्तार से.
https://vidhannews.in/auto/toyota-girls-are-impressed-by-the-smart-look-of-toyota-innova-hycross-luxury-features-blow-away-ertiga-12-09-2023-68331.html
Harley Davidson X440 Bike Engine
इंजन के मामले में इसमें आपको एक एयर एंड ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 27 बीएचपी की अधिकतम पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करेगा. साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स का यूज़ इसमें किया गया है.
Harley Davidson X440 Price
कीमत इस बाइक की आपको शो रूम प्राइस पर पढ़ने वाली है 2.40 लाख रुपये की कीमत तक. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट यानि Harley Davidson X440 Vivid की कीमत पढ़ेगी आपको 2.60 लाख रुपये तक. इसके अलावा इसके तीसरे वेरिएंट यानी Harley Davidson X440 S की कीमत आपको 2.80 लाख रुपये तक पढ़ने वाली है.
https://vidhannews.in/auto/new-electric-bike-hits-the-auto-sector-the-range-is-so-amazing-14-09-2023-68844.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें