Hero A2B Electric Cycle के आगे सब फेल, लंबी रेंज के साथ सुपर स्मार्ट फीचर्स

Hero A2B Electric Cycle: हीरो की यह इलेक्ट्रिक साइकिल शानदार रेंज और दमदार बैटरी संग खरीदें, मात्र इतने रुपए में उपलब्ध.

Hero A2B Electric Cycle: भारत के ऑटो बाजार में हीरो आज के समय में ब्रांड बन चुका है. टू व्हीलर सेक्शन के अंदर हीरो कमाल और धमाल कर रहा है. इसी बीच हीरो अपनी बाइक की तगड़ी सेल्स करते हुए अब इलेक्ट्रिक साइकिल के पायदान में भी सबसे आगे नजर आ रहा है.

जी हां दोस्तों, अब लॉन्च हुआ है हीरो का एक नया इलेक्ट्रिक साइकिल मॉडल जिसका नाम है Hero A2B Electric Cycle इसका लुक काफी क्रेजी दिया गया है जिसको देख सभी इसको अच्छा रिस्पांस दे रहे है. खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लोग अपने जिम और एक्सरसाइज के हिसाब से लेना खूब पसंद कर रहे है. इसके अलावा इसमें पैडल और इलेक्ट्रिक बैटरी दोनों मोड है. आइए जानते है इसमें अपको और क्या खास मिलेगा इस Hero A2B Electric Cycle के अंदर, जानिए पूरी डिटेल.

रेंज की डिटेल्स

बात अगर सबसे पहले इस Electric Cycle की रेंज की करें तो इस साइकिल में अपको तगड़ी रेंज मिलने वाली है. बता दें इसमें आपको मिलेगी तगड़ी वाली 5.8Ah लिथियम बैटरी दी है, जो अपको ज्यादा से ज्यादा रेंज देगी. इसको आप फुल चार्ज करने के बाद करीब 75 किमी तक की रेंज इस से ले सकते है. वहीं इस बैटरी को आप करीब करीब 4 से 5 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज कर सकते है. इसके अलावा इसकी स्पीड करीब 45 किमी प्रति घंटे होने वाली है. इसके अलावा इस साइकिल में अपको तकरीबन 300 वॉट का दमदार बीएलडीसी मोटर भी दिया जा रहा है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

बात अगर इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करें तो आपको इस Electric साइकिल में सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कमाल के साथ मिलेंगे. इसमें अपको डिजिटल फीचर्स दिए है सब, इसके अंदर अपको स्मॉल डिजिटल इंश्योरेंस कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, रियल टाइम स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ,कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है. यही नहीं इसमें दिए गए हैं. इसके अलावा सेफ्टी के मामले में इसमें आपको डुएल डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एडजेस्टेबल सीट, आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे.

कीमत और लांचिंग की जानकारी

सबसे पहले आपको इसकी कीमत की जानकारी दे देते है. इस हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत आपको केवल 35,000 रुपये पढ़ने वाली है. वहीं इसकी लॉन्च इसी साल 2024 जुलाई के महीने में होने वाली है.

मात्र ₹10000 में जबरदस्त माइलेज के साथ खरीदें Honda Shine, जानें डिटेल्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles