Hero Xtreme 125R: हीरो की बाइक वाकई इंडियन ऑटो बाजार के अंदर हीरो है. हर बार हीरो सेलिंग के मामले में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में शुमार रहती है. इसी कड़ी के अंदर आजकल के ट्रेंड को समझते हुए और युवाओं की डिमांड का खास ख्याल रखते हुए, अब हीरो ने पेश की है अपनी एक न्यू स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक. इस बाइक का नाम है Hero Xtreme 125R Bike इस बाइक का लुक देख सभी युवा मदहोश हो रहे है.
बाइक का डिजाइन काफी सुंदर और फिदा कर देने वाला दिया गया है. वहीं इसके अंदर सारे के सारे फीचर्स एकदम तूफानी और डिजिटल है. बात करें अगर इसके इंजन कि तो इसका इंजन अपको एकदम बेस्ट परफॉर्मेंस वाला दिया गया है. चलिए जानते है इस हीरो की न्यू Hero Xtreme 125R Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानें कीमत
कीमत की जानकारी सबसे पहले देते है. इस बाइक को पेश किया गया है कंपनी ने 95,000 रुपये की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ. वहीं इस बाइक में अपको दो अलग अलग वेरिएंट मिलने वाले है. एक मॉडल होगा इसका IBS के साथ दूसरी मॉडल होगा इसका सिंगल-चैनल ABS के साथ में.
जानिए इंजन की डिटेल्स
इंजन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इसका इंजन अपको एकदम धांसू और तगड़ा दिया जा रहा है. इसमें अपको 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा. जो अपको 8,250 rpm पर 11.5 ps की मैक्सिमम पावर प्रदान करने में सक्षम रहने वाला है. यह इंजन अपको डायमंड फ्रेम पर बेस्ड मिलेगा, जो 7-स्टेप एडजस्टेबल शोवा रियर मोनोशॉक के साथ, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ दिया जाएगा. इसका इंजन एकदम तगड़ा और फर्राटेदार है जो बाकी अन्य सभी बाइक को काफी तगड़ी टक्कर देने वाला है.
Yamaha RX 100 भरेगी अब न्यू अवतार में दंभ, मिलेंगे झन्नाट फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे