Hero Hf Deluxe: अगर आप भी बाइक लेने वाले है तो आज इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा शानदार ऑफर जिसके जरिए आप कौड़ियों के भाव में हीरो की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक यानी हीरो एचएफ डीलक्स काफी सस्ते में अपनी बना सकते है.
हीरो एक ऐसी बाइक निर्माता कंपनी है जिसको लोग आज से नहीं बल्कि कई सालों से जानते है. हीरो की बाइक हमेशा सेल्स के पायदान पर टॉप 5 में शामिल होती है. बात अगर हीरो की Hero Hf Deluxe की करें तो यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो सेल्स के साथ साथ सबसे अधिक माइलेज देती है. इसका इंजन भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सबके दिलों पर राज करता है.
Hero Hf Deluxe Price
अगर आप इस बाइक को लेने हीरो के शो रूम पर जायेंगे, तो आपको हीरो की इस हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की कीमत पड़ेगी 75 हजार रुपए से शुरू. यह कीमत इसकी एक्स शो रूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और अधिक हो जाती है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं लेकिन आप बाइक लेने की सोच रहे है, तो आप इस बाइक का सेकंड हैंड मॉडल भी आसानी से और सस्ते में खरीद सकते है.
Second Hand Bike Price
अगर आप हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक का यूज्ड मॉडल लेने का विचार कर रहे है तो पहला मॉडल आपको इसका लिस्ट मिलेगा ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर. यहां आपको लिस्ट मिलेगा बिक्री के लिए 2012 मॉडल एकदम अच्छी कंडीशन में हीरो एचएफ डीलक्स का. जिसकी कीमत मात्र 16 हजार लिस्ट की गई है. इसके अलावा एक और मॉडल लिस्ट है वो कीमत में आपको पड़ेगा 20 हजार रुपए का, जिसका मॉडल है 2015 मॉडल. बाइक एकदम अच्छी और एकदम फिट फाट कंडीशन में मौजूद है. अगर देर की तो मौका निकल जायेगा हाथ से. तो बिना देर किए ऑफर का लाभ उठाएं.
सुंदर लुक वाली Ford Figo केवल 1.39 लाख में यहां मिलेगी, जानें डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.