Hero Hunk कड़क लुक में खास फीचर्स संग पेश, झक्कास और कमाल का मिलेगा माइलेज

Hero Hunk: हीरो की Hero Hunk का झक्कास लुक और तगड़ा इंजन ऑटो सेक्टर के अंदर मचा रहा धूम, जानिए कीमत.

Hero Hunk: इन दिनों हीरो की बाइक्स लोगों को इंडियन ऑटो बाजार के अंदर काफी पसंद आ रही है. हीरो की बाइक्स की अगर बात करें तो भारत के ऑटो बाजार में बेस्ट सेलिंग बाइक्स हीरो की ही होती है. इसी लिस्ट में हीरो की Hero Hunk को लोग काफी पसंद कर रहे है.

हीरो की हीरो हंक लोगों को इसके लुक और डिज़ाइन के लिए काफी पसंद आ रही है. युवाओं खासकर ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे है जो दिखने में एकदम सॉलिड और गदर मचा देने वाली हो तो हीरो की Hero Hunk को भी युवाओं की डिमांड को समझते हुए और देखते हुए डिजाइन किया है.इसका डिजाइन पसंद आने के साथ साथ इसमें मौजूद इंजन भी काफी फर्राटेदार और धुआंधार है. इसके अलावा इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम मस्त और डिजिटल है. अगर आप इस बाइक को लेने वाले है तो आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Hero Hunk के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें

Hero की इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसमें अपको डिजिटल फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,डिजिटल टर्न बाय टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी,कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर,लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाते है.

Hero Hunk का तगड़ा इंजन

हीरो की हीरो Hunk बाइक के अंदर सॉलिड इंजन अपको दिया जाता है. इसमें अपको तगड़ा वाला धांसू 149CC का BS6 इंजन दिया जा रहा है.यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करने में सक्षम है. माइलेज के मामले में इसमें आपको 60kmpl का माइलेज प्रदान होता है.

Hero Hunk की कीमत

कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें इसकी एक्स शोरूम रेंज आपको शो रूम पर ₹99000 है. इसके अलावा इसके ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और बढ़ जाती है.

Yamaha Motoroid Handless Bike मचा देगी पूरे ऑटो सेक्टर में गदर, मिलेंगे यह सभी खास फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles