Home ऑटो Hero Karizma के न्यू लुक से सबकी बत्ती गुल, KTM की उड़ी...

Hero Karizma के न्यू लुक से सबकी बत्ती गुल, KTM की उड़ी धूल

Hero Karizma : हीरो की नई स्पोर्ट बाइक Hero Karizma में मिलेंगे फर्राटेदार फीचर और फाड़ू इंजन.

Hero Karizma : भारतीय ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में हीरो निर्माता बाइक कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो सबके धुएं उड़ते हुए, अच्छी सेल्स में नंबर वन पर रहती है. हीरो की बाइक का हर एक मॉडल युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के दिल पर छाया हुआ है. वहीं हीरो भी अपना दमखम कायम रखने के लिए लगातार नई बाइक्स की पेशकश करती रहती है.

फिर से ऑटो सेक्टर में सबकी बत्ती गुल करने के लिए हीरो ने लॉन्च की है अपनी न्यू Hero Karizma XMR Bike (हीरो करिज्मा XMR बाइक) इस बाइक का लुक इतना शानदार और स्पोर्ट्स टाइप में है कि इसको देखकर हो युवाओं का दिल धड़क जायेगा. वहीं इसका सॉलिड पावरफुल इंजन केटीएम जैसी बाइक को भी धूल चटाने वाला है. वहीं इसके फीचर्स की जानकारी आइए जान लीजिए इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.

हीरो करिज्मा XMR बाइक के फीचर्स

हीरो की Hero Karizma XMR Bike (हीरो करिज्मा XMR बाइक) के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.

Hero Karizma XMR Bike (हीरो करिज्मा XMR बाइक) कलर ऑप्शन

वहीं अगर बात हीरो की इस नई बाइक के कॉलर ऑप्शन की करें तो इसमें आपको कुल तीन कलर ऑप्शन दिए जा रहे है. जो कि आइकॉनिक येलो, मैट फैंटम ब्लैक और टर्बो रेड कलर है.

Hero Karizma XMR Bike (हीरो करिज्मा XMR बाइक) की कीमत

हीरो की Hero Karizma XMR Bike (हीरो करिज्मा XMR बाइक) की कीमत की बात की जाए तो इंडियन ऑटो सेक्टर के हीरो शो रूम पर इस बाइक की कीमत 1,79,000 रुपए है. जो की ऑन रोड होने पर और ज्यादा हो जाती है. वहीं इस बाइक पर हीरो बाइक कंपनी द्वारा फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. अगर आप इसकी फाइनेंस की पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो आप नजदीकी शोरूम पर विजिट कर सकते हैं.

https://vidhannews.in/auto/mahindra-bolero-bolero-suv-new-car-mahindra-car-07-10-2023-72949.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version