Home ऑटो Hero Karizma XMR 210 Bookings: 14000 से भी ज्यादा लोगों ने की...

Hero Karizma XMR 210 Bookings: 14000 से भी ज्यादा लोगों ने की बुक की ये धांसु बाइक, पहले नवरात्र से मिलेगी डिलीवरी

Hero Karizma XMR 210 Bookings: Hero Karizma XMR की अब तक 1400 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। नवरात्रि के पहले दिन ये बाइक मिलना शुरू हो जाएगी।

Hero Karizma XMR 210 Bookings: हीरो की आईकॉनिक बाइक Karizma XMR को लोगों ने बेहद ही पसंद किया है कंपनी की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, इस बाइक को अब तक 13000 से भी ज्यादा लोगों ने काफी सराहा है, बता दें कि कंपनी ने हाल ही में (29 अगस्त) इस बाइक को लॉन्च किया था और इस बाइक उसी दिन से ताबडतोड़ इसकी बुकिंग्स भी शुरू हो गई थी।

कंपनी ने जानकारी दी है कि अबतक Hero Karizma XMR को 13688 बुकिंग्स मिल चुकी हैं और 15 अक्टूबर यानी कि नवरात्रि के पहले दिन से इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। अगर आपने भी इस बाइक की बुकिंग कराई है तो इसी महीने ही आपके घर के बाहर ये शानदार तोहफा खड़ा मिलेगा। और साथ ही जो लोग बुकिंग्स अभी कराना चाहते है उनके लिए भी खुशखबरी है जल्द ही इसकी विंडों खुलेगी जिस पर जाकर आप दोबारा इसको बुक करा सकते हैं।

Hero Karizma XMR 210 Bookings: ये है कीमत

29 अगस्त को कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया था और लॉन्च के वक्त, एक्स-शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपए, जिसको हम बाइक की शुरुआती कीमत कह सकते हैं, पर उसके बाद कंपनी ने बाइक की कीमत बढ़ाकर इसकी शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए कर दी, औरक अब ये एक्स-शोरूम कीमत भी है।

Hero Karizma XMR के फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमे 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन शामिल है और इसके अलावा ये इंजन 7250 rpm पर 20.4 nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट करने मे सक्षम है इसके अलावा 9250 rpm के साथ ये बाइक 25.5 पीएस की पॉवर को बनाता है, इस बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़े गए है। बाइक में स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच दिया गया है।

अब बाइक को बुक करने की नई विंडो जब भी खुलेगी, आप इसी नई कीमत पर अपनी पसंदीदा बाइक को बुक करा सकते है।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/auto/honda-activa-scooter-honda-scooter-activa-auto-auto-news-05-10-2023-72602.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version