Home ऑटो Hero Karizma XMR बाइक की कीमत में उछाल, 1 अक्टूबर से रहेंगे...

Hero Karizma XMR बाइक की कीमत में उछाल, 1 अक्टूबर से रहेंगे यह प्राइस

Hero Karizma XMR : Hero की बाइक पूरे ऑटो सेक्टर में हीरो की तरह ही राज करती है, ऐसे के अपनी लोकप्रियता को देखते हुए हीरो करिज्मा के दाम में अब उछाल देखने को मिलने वाला है.

Hero Karizma XMR : Hero की बाइक पूरे ऑटो सेक्टर में हीरो की तरह ही राज करती है. ऐसे में अगर भारतीय ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में हीरो की Hero Karizma बाइक की बात कि जाए तो, यह एक ऐसी बाइक है जो युवाओं के दिलों की धड़कन मानी जाती है. हर कॉलेज जाने वाला युवा इस बाइक को लेने की सोचता है. इस बाइक का लुक ही नहीं इसके आकर्षित कर देने वाले फीचर्स भी सभी के दिलों पर राज करते है.

हीरो की यह Hero Karizma एक ऐसी बाइक है जो काफी सुर्खियों में और काफी अच्छी सेल्स पर बनी रहती है. लेकिन अब अगर नई वाली Hero Karizma XMR Bike की बात करें तो इस मॉडल की भारतीय ऑटो बाजार में 1,73,000 रुपए है. यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है. लेकिन एक बेहद ही अहम जानकारी आपको दे दें, यह एक्स शोरूम कीमत 30 सितंबर तक ही मान्य है. यानी 1 अक्टूबर से आपको इस Hero Karizma XMR Bike के ज्यादा पैसे देने होंगे. यानी आने वाली एक अक्टूबर से यह बाइक और भी अधिक हो जायेगी कीमत के मामले में. तो आईए जानते है आज इस आर्टिकल में कि आखिर इस बाइक की कीमत कितनी बढ़ जाएगी.

बढ़ी Hero Karizma XMR बाइक की कीमत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले 1 अक्टूबर से हीरो करिज्मा (Hero Karizma XMR) Bike की कीमत में उछाल आने वाला है. यह बाइक अब आपको इंडियन ऑटो सेक्टर में ₹7000 रूपए तक की कीमत में बढ़ी हुई मिलने वाली है. हालांकि कीमत के साथ साथ यह बाइक आपको और भी क्रेजी और स्पोर्ट्स लुक में मिलने वाली है. साथ ही इसमें अपडेट न्यू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी दिए जा रहे है. इसका अलावा इसका धांसू इंजन बाकी स्पोर्ट्स बाइक के पसीने भी निकालने वाला है. आईए जानें इस बाइक की डिटेल्स.

Hero Karizma XMR बाइक का जबरदस्त इंजन

इस नई हीरो की Hero Karizma XMR हीरो करिज्मा एक्सएमआर में आपको मिलने वाला है एक 210 सीसी का लिक्विड कूल इंजन. यह इंजन आपको देने वाला है 25 पीएस का पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क.

Hero Karizma XMR के बेहतरीन डिजिटल न्यू फीचर्स

डिजिटल और न्यू फीचर्स के तौर पर इसमें आपको फुली डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , कॉल एसएमएस अलर्ट, जैसी सभी सुविधाएं मिल रही है.

https://vidhannews.in/auto/hyundai-creta-new-suv-hyundai-suv-auto-auto-news-27-09-2023-71306.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

 

Exit mobile version