
Hero Bike : टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी अपनी नई और लेटेस्ट बाइक लॉन्च कर सभी को आकर्षित करने का काम कर रही है. हर एक टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी अपने नए नए फीचर्स और धांसू मॉडल के साथ पेश हो रही है. ऐसे में नई नई बाइक काफी महंगी भी है जिसको हर कोई नहीं ले पता. लेकिन अब सबसे ज्यादा फेमस और जानी मानी बड़ी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी हीरो ने अपने ग्राहकों की जेब का ख्याल रखते हुए ऑटो सेक्टर में पेश करदी है एक ऐसी बाइक जिसमें आपको मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स. साथ ही साथ इसकी कीमत भी बेहद कम है जो आपके बजट में रहने वाली है.
आज इस खबर में जिस हीरो की बाइक की जानकारी हम आपको दे रहे है वो बाइक है हीरो एचएफ डीलक्स का अपडेट मॉडल, यानी (Hero HF Deluxe In New Version) अब आपको हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स एकदम नए अपडेट फीचर्स के साथ मिलने वाली है. आइए जानते है अपडेट हीरो एचएफ डीलक्स की पूरी जानकारी.
Hero HF Deluxe Engine
सबसे पहले आपको हीरो मोटर्स द्वारा अपडेट की गई हीरो एचएफ डीलक्स Hero HF Deluxe के इंजन की जानकारी देते है. इसमें आपको 97.2सीसी वाला एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है.जो की 8ps की पावर देगा, साथ ही 8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहेगा.
New Update Hero HF Deluxe Color Options
आपको बता दें आपकी बार इस नई और अपडेट हीरो एचएफ डीलक्स Hero HF Deluxe में आपको चार अलग अलग कलर ऑप्शन दिए जा रहे है. इसमें आपको ब्लू, कैंडी red, ब्लैक और ब्लैक के साथ ग्रे यह सभी चार अलग अलग कलर ऑप्शन दिए जा रहे है.
Hero HF Deluxe Price Range
कीमत की बात करें तो इस हीरो एचएफ डीलक्स का बेस मॉडल आपको लगभग 60,720 रुपए का पढ़ने वाला है.वहीं इसका इसका सेल्फ स्टार्ट मॉडल 66 हजार से अधिक का मिलेगा.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें