Hero Mavrick 440 Unveiled भौकाल लुक में मचा रही गदर, फाड़ू फीचर्स और धुआंधार इंजन

Hero Mavrick 440 Unveiled: धुआंधार इंजन और सॉलिड बॉडी के साथ हीरो ने मचाई इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में तबाही, पेश की Hero Mavrick 440 Unveiled

Hero Mavrick 440 Unveiled: Hero बाइक निर्माता कंपनी आज से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों के दिलों के साथ साथ पूरे इंडियन ऑटो सेक्टर में छाई हुई है. आज भी हीरो की बाइक्स की सेल इतनी ज्यादा है की इसके आगे सभी अन्य बाइक्स पानी भरती है.

टॉप 5 सेलिंग वाली बाइक्स की लिस्ट में हीरो की बाइक हमेशा शामिल होती है. हीरो पर न केवल लोग आंख बंद कर के विश्वास करते है, बल्कि आज हीरो की बाइक्स लोगों की जिंदगी का हिसाब बन चुकी है. इसीलिए हीरो की बाइक्स को वाकई में हीरो ही कहा जाता है.

इसी बीच एक और नई बाइक की चर्चा इंडियन ऑटो बाजार में हो रही है. यह बाइक हीरो की Hero Mavrick 440 Unveiled Bike है जो अपको धुआंधार फीचर्स के साथ दबंग बॉडी में मिलेगी. वहीं खबर यह भी है कि इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम तूफानी और भौकाल मचा देने वाले होने वाले हैं. आइए जानते है इस न्यू हीरो मैवरिक 440 बाइक की डिटेल्स.

Mavrick 440 Unveiled Info

इस बाइक की बुकिंग हीरो द्वारा फरवरी में शुरू की जाने वाली है. इसके टीजर को लोग काफी अच्छा रिस्पांस देते हुए दिख रहे है. इसके अपको एक नहीं दो अलग अलग वेरिएंट मिलने वाले है. जो की दो कलर के साथ मिलेंगे. इसमें अपको सारे के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हवा से बातें करने वाले दिए जायेंगे. सभी फीचर्स इसके आपको तूफानी और सेफ्टी भरे मिलेंगे. डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी आदि जैसे सभी आधुनिक दिए जायेंगे फीचर्स.

इंजन की जानकारी

हीरो की इस न्यू Hero Mavrick 440 Unveiled Bike के अगर इंजन की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको 440cc वाला एक सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 6,000rpm पर 27.3PS पावर और 4,000rpm पर 36Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं आपको बता दें यह बाइक आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.

न्यू Maruti Swift इस दिन होगी लॉन्च, मिलेंगे यह आधुनिक और फाड़ू फीचर्स, जानें डिटेल्स

 

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles