Hero Splendor: नया साल आने में अब कुछ ही दिन शेष है. नए साल के आते-आते लोग कई तरह की प्लानिंग भी कर चुके हैं. किसी का कहीं घूमने का प्लान है, तो किसी का कोई नई चीज खरीदने का. तो इस नए साल पर अगर आप बाइक लेने का विचार कर रहे हैं, तो ईयर एंड ऑफर के तहत आप काफी सस्ते में बाइक ले सकते हैं.
वैसे तो इंडियन ऑटो बाजार के अंदर हीरो की हीरो स्प्लेंडर बिक्री के मामले में काफी अच्छी पायदान पर देखी जा रही है. न केवल इसके शोरूम पर मॉडल ज्यादा बिक रहे हैं, बल्कि इसके सेकंड हैंड मॉडल की भी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. तो अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर के सेकंड हैंड मॉडल की खरीदारी करना चाहते हैं, तो ईयर एंड ऑफर के तहत आपको यह बाइक मात्र 25000 में अच्छी कंडीशन में अवेलेबल मिलेगी.
Hero Splendor Price
अगर आप हीरो स्प्लेंडर बाइक को शोरूम से लेने जाएंगे तो इसके लिए आपको ₹65000 से लेकर ₹75000 तक जमा करने होंगे. लेकिन इसका सेकंड हैंड मॉडल आप केवल 25000 में ही खरीद सकते हैं. आप अगर सोच रहे हो इसका सेकंड हैंड मॉडल अच्छा और अच्छी कंडीशन में अवेलेबल नहीं होगा, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आइए आपको कुछ वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किए गए सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर के मॉडल बताते हैं, जो सस्ते में मिल रहे हैं अच्छी कंडीशन में.
Hero Splendor Second Hand Model Details
अगर आप अच्छी कंडीशन वाला हीरो स्प्लेंडर का सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते हैं तो एकदम आप सही खबर पर आए हैं. पहला यूज मॉडल का ऑफर दिया जा रहा है Quikr ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको 2015 मॉडल हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) का मौजूद मिलेगा. इसकी कीमत आपको यहां लिस्ट मिलेगी 35000 रुपए तक. बाइक एकदम अच्छी और मेंटेन कंडीशन में दी जा रही है.
इसके अलावा दूसरा Year End Offer अपको सेकंड हैंड हीरो बाइक पर दिया जा रहा है ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको हीरो स्प्लेंडर की 2013 मॉडल की बाइक मिलेगी. यहां इसकी कीमत लिस्ट की गई है ₹30000 रुपए.
अगली हीरो की बाइक भी लिस्ट है ओएलएक्स पर, यहां आपको लिस्ट मिलेगा बिक्री के लिए 2010 मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) का . कीमत यहां बिक्री के लिए लिस्ट है ₹20000 रुपए. यह बाइक कुल 40 हजार किलोमीटर तक चली हुई आपको मिलने वाली है.
बाप रे! जल्दी लूटो ऑफर केवल ₹16000 की डाउन पेमेंट कर Bajaj Pulsar N160 लाएं घर, जानें प्लान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे