New Year Offer: Hero Splendor अब सस्ती कीमत में जल्दी से खरीदें, बस यहां से करें ऑर्डर

Hero Splendor: बहुत ही सस्ती कीमत में बजट के साथ अभी घर लाएं हीरो की हीरो स्प्लेंडर बाइक, जानिए कीमत की पूरी डिटेल्स.

Hero Splendor: बेस्ट सेलिंग बाइक और सबसे अधिक पसंद आने वाली बाइक की अगर जानकारी दे तो, अपको बता दें भारत के ऑटो बाजार के अंदर कोई और बाइक नहीं, बल्कि हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर बाइक है. हीरो की Hero Splendor एक ऐसी बाइक है जिसको आप आसानी से खरीद सकते है सिटी से लेकर गांव तक.

इस बाइक को न लोग केवल इसके लुक के चलते पसंद करते है. बल्कि इसके अंदर मिलने वाला माइलेज भी इसका एकदम जबरदस्त होता है. तो अगर आप भी इस नए साल के खत्म होने से पहले बाइक लेने की सोच रहे है. तो इस वक्त आपको मिल जायेगा Year End Offer, जिसके जरिए आप हीरो की Hero Splendor काफी सस्ते में खरीदकर घर ला सकते है.

Hero Splendor Engine

हीरो की इस बाइक के अगर इंजन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है. यह इंजन 97.2 सीसी इंजन होता है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02 Ps का अधिकतम पावर के साथ 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है. इसके अलावा इस बाइक का फ्यूल टैंक 9.8 लीटर का दिया जाता है. माइलेज के मामले में इसमें आपको लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान होगा.

Hero Splendor Price

अगर आप हीरो स्प्लेंडर को शो रूम से लेने जायेंगे तो इसकी कीमत आपको 80 हजार रुपये तक पढ़ने वाली है. लेकिन अगर आप इसका न्यू नहीं पुराना मॉडल लेने की सोच रहे है तो यह आपको ईयर एंड के चलते सस्ता पढ़ जायेगा. आइए जानते है कहां आपको सस्ते में सेकंड हैंड मॉडल इस बाइक के मिलेंगे.

Used Model Hero Splendor

सबसे पहले ऑफर को आप पा सकते है ऑनलाइन वेबसाइट Olx वेबसाइट पर, यहां अपको हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए मिल जायेगा. यह बाइक अब तक केवल 35,000 किलोमीटर तक चल चुकी है.कीमत इस बाइक की मात्र 18,000 रुपये रखी गई है.

अगला ऑफर आपको दिया जा रहा है हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक का olx पर है. यहां आपको 2014 मॉडल ही Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध मिलेगा. लेकिन यह बाइक कुल 55 किलोमीटर तक ही सफर किए हुए है. बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है. कीमत इसकी आपको यहां कुल 28,000 रुपये पढ़ेगी.

नए साल में Kia Sonet Facelift दिखाएगी जलवा, जानें लग्जरियस लुक की डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles