Hero Splendor Plus : इस टाइम इंडियन ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा चर्चा में हीरो की Hero Splendor Plus बाइक है. यह बाइक अपने शानदार माइलेज और कम बजट के लिए हर एक मिडिल क्लास फैमिली की जेब पर एकदम फिट बैठती है. यही कारण है कि यह बाइक टू व्हीलर सेक्शन में नंबर वन पर आती है.
अगर आप इस बाइक को लेने की प्लानिंग कर रहे है लेकिन पूरा बजट न होने के कारण आप बार बार चूक जाते है. तो अब आपको सोचना की कोई जरूरत नहीं है. आज इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है आकर्षित डील जिसके तहत आप हीरो की Hero Splendor Plus काफी सस्ती में खरीद सकते है.
युवाओं की धड़कन बढ़ाने आई Hero Karizma, फैंटास्टिक लुक के साथ फर्राटेदार फीचर्स
जी हां दोस्तों अब आप Hero की एकदम फिट फाट मेंटेन बाइक Hero Splendor Plus को आधे दामों में अपना बना सकते है. दरअसल यह डील ऑफर हीरो के सेकंड हैंड मॉडल पर दिया जा रहा है. यह मॉडल आपको एकदम अच्छी और एकदम मेंटेन कंडीशन में मिलने वाले है. यह सभी मॉडल आपके लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किए गए है, जिसकी कीमत काफी कम है. तो अगर आप भी कम कीमत में अच्छे यूज्ड मॉडल Hero Splendor Plus के लेने की सोच रहे है तो आइए जान लेते है कहां यह लिस्ट किया गए है.
Used Hero Splendor Plus की डिटेल्स
पहली डील आपको सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर प्लस की मिल रही है ड्रूब वेबसाइट (Droom Website) पर, यहां आपको 2012 मॉडल दिल्ली रजिस्ट्रेशन का लिस्ट किया हुआ मिलेगा. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में दी जा रही है. इसकी कीमत यहां 18 हजार रुपये रखी गई है.
दूसरी डील दी जा रही है ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर, यहां लिस्ट है Hero Splendor Plus का 2014 मॉडल. यह मॉडल आपको दिल्ली रजिस्ट्रेशन पर दिया जा रहा है. इसकी कीमत रखी है यहां 24 हजार रुपये.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
Passion Pro अब नए लुक के साथ काटेगी हल्ला, बाकी सभी बाइक की हुई छुट्टी