
Hero Splendor Plus: हीरो मोटर्स की हीरो स्प्लेंडर प्लस एक ऐसी बाइक है, जो आपको सिटी की फर्राटेदार सड़कों से लेकर गांव की खराब सड़कों पर भी दौड़ती हुई दिख जाएगी. यह बाइक बिक्री के मामले में भी टॉप सेलिंग बाइक की लिस्ट में शामिल रहती है. इसमें मिलने वाला इंजन एकदम धुआंधार और माइलेज एकदम जबरदस्त मिलता है.
इंजन के मामले में तो इसमें आपको कंपनी द्वारा 97.2 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है. यह इंजन एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित वाला इंजन है. जो कि 8000 आरपीएम पर 8.02 Ps की अधिकतम पावर में 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है.वहीं इस बाइक के अंदर आपको ब्रेकिंग सिस्टम भी ड्रम ब्रेक्स के आधार पर दिए गए है.
अगर आप मार्केट से इसको शो रूम से लेंगे तो आपको हीरो स्पलेंडर प्लस की बाइक 75,141 रुपये की शुरुआती कीमत से मिलेगी. जो ऑन रोड होने के बाद 76,486 रुपये तक हो जाती है. लेकिन अगर आप इसका सेकंड हैंड मॉडल लेने की सोच रहे है, तो आप एकदम सही खबर पर आए है.
इस खबर में हम आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस के कुछ सेकंड हैंड अच्छी कंडीशन वाले मॉडल बता रहे हैं, जो आपके बजट के साथ मिलेंगे. तो आइए जानते है कौनसे मॉडल अपको अच्छी कंडीशन में हीरो स्प्लेंडर प्लस के कितने में मिलने वाले हैं.
सस्ते के ऑनलाइन खरीदें Hero Splendor Plus
अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस का सेकंड हैंड मॉडल खरीदना चाहते हैं अच्छी कंडीशन में, तो पहले ऑफर आपको मिल रहा है Droom वेबसाइट पर. यहां आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) का 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट मिलेगा. इसकी कीमत कुल 20 हजार रखी है, यह बाइक केवल 35,000 किलोमीटर तक चली हुई है. बाइक एकदम न्यू जैसी लुक में मिल रही है.
एक और बाइक यूज्ड मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक का लिस्ट है बिक्री के लिए. यह मॉडल 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है ऑनलाइन वेबसाइट Quikr वेबसाइट पर. यहां आपको यह बाइक 45,000 किलोमीटर तक चली हुई मिलने वाली है. इसकी कीमत 28,000 रुपये रखी है.
Benling Falcon Electric Scooter ने मचाया भौकाल, बेहतरीन फीचर्स संग लंबी रेंज
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे