Hero Splendor Pro Xtec: हीरो की बाइक इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र में वाकई हीरो की तरह फर्राटे भर्ती है. सेल्स के मामले में हीरो की बाइक सबसे ऊपर और अच्छी सेल्स के पायदान पर रहती है. इसी बीच अगर हीरो की हीरो स्प्लेंडर बाइक की बात करें तो यह एक ऐसी बाइक है जो हर किसी को पसंद आती है.
यह बाइक कम पेट्रोल में ज़्यादा सफर करवा देती है. वहीं आजकल के ज़माने को देख अब हीरो ने अपनी हीरो स्प्लेंडर को पेश किया है न्यू अवतार में. जी हां दोस्तों अब हीरो स्प्लेंडर पेश हो चुकी है Hero Splendor Pro Xtec के रूप में. अब इसमें अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. वहीं इंजन के मामले में इसमें अपको अब पहले के मुकाबले और भी ज़्यादा तगड़ा इंजन दिया जानें वाला है. साथ ही और क्या खास मिलेगा चलिए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Hero Splendor Pro Xtec के जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नई Hero Splendor Pro Xtec में अपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप,स्मार्टफोन फंक्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रेयर टाइम माइलेज इंडिकेटर, SMS और कॉल अलर्ट आदि जैसे कई फीचर्स दिए है.
Hero Splendor Pro Xtec का इंजन और जानें माइलेज
इस बाइक में अपको तगड़ा इंजन दिया जानें वाला है. बता दें, इस Hero Splendor Pro Xtec में आपको 113.2 CC का इंजन दिया जा रहा है. जो अपको 9 Bhp की पावर और 9.79 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इसमें अपको मायलेज 56.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिलेगा.
Hero Splendor Pro Xtec की कीमत
इस बाइक की कीमत अपको शुरू मिलेगी 81,038 रुपए से, वहीं इसका टॉप वैरियंट अपको 85,438 रुपए तक पड़ने वाला है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद पर बढ़ जाती है.
New Maruti Swift के लुक ने किया सबको हक्का बक्का, ज़्यादा मायलेज के साथ खास फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे