Year End Sale: ऑफर के तहत अभी घर लाएं कुल 20 हज़ार में Hero Splendor

Hero Splendor: अब कुल इतने रुपए में ईयर एंड ऑफर के तहत खरीदें हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर बाइक, जानें डिटेल्स.

Hero Splendor: अगर आप भी बाइक लेने वाले है तो आपके पास है अब एक बहुत बड़ा मौका. इस मौके के तहत आप बहुत ही सस्ते में बाइक को खरीद सकते है. यह बात तो आप सभी जानते है कि नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में कई सारे आकर्षित ऑफर धीरे धीरे निकलने लगे है. इसी कड़ी के अंदर सेकंड हैंड बाइक पर भी ईयर एंड ऑफर चालू हो चुका है.

Year End Offer के तहत आप ऑनलाइन वेबसाइट पर कर सकते है सस्ती कीमत में सेकंड हैंड हीरो की बाइक की खरीदारी. हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कोई है तो वो है हीरो स्प्लेंडर. यह बाइक कम पेट्रोल के अंदर आपको लंबा सफर तय करवाती है. तो अगर आप इस बाइक के यूज वाले मॉडल को अच्छी कंडीशन में सस्ते में लेना चाहते है. तो आज इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से जानें ईयर एंड के चलते सेकंड हैंड हीरो की बाइक पर मिलने वाले आकर्षित और बजट के साथ रहने वाले ऑफर.

Year End Offer Details

अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर का यूज मॉडल लेने वाले है तो पहला ऑफर आपको सेकंड हैंड बाइक पर दिया जा रहा है Bike Dekho ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको 2016 मॉडल की बाइक हीरो स्प्लेंडर की मिलेगी. बाइक अच्छी कंडीशन में दी जा रही है. जिसका कॉलर ब्लैक है. बाइक की कीमत यहां लिस्ट की गई है 20 हज़ार रुपए. इसपर कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है.

इसके अलावा ओएलएक्स पर भी दूसरा मॉडल लिस्ट है, यहां आपको 2018 मॉडल मिलेगा. इसकी कीमत 20 हजार से ज्यादा है. बाइक अच्छी कंडीशन में अवेलेबल है, जिसकी कीमत 25 हजार रखी है. यह बाइक आपको गाजियाबाद में मिलने वाली है. बाइक बिना किसी स्क्रैच के आपको मिल जाएगी. जिसकी कंडीशन एकदम मेंटेन है.

लंबी रेंज के साथ धुआंधार फीचर्स में Ampere Magnus EX Electric Scooter पेश, जानिए कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles