Home ऑटो Hero की इस गाड़ी ने मचाया तूफान, फर्राटेदार रफ्तार के साथ अमेजिंग...

Hero की इस गाड़ी ने मचाया तूफान, फर्राटेदार रफ्तार के साथ अमेजिंग सेफ्टी फीचर्स

Hero : हीरो की बाइक ऑटो सेक्टर के अंदर तबाही मचाती हुआ दिख रहा है.

Hero : हीरो की बाइक ऑटो सेक्टर के अंदर तबाही मचाती हुआ दिख रहा है. ऐसे में अब हीरो ने लॉन्च की है अपनी एक न्यू स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक. आईए पूरी डिटेल से जानते है आखिर हीरो ने कौनसी बाइक लॉन्च की है और क्या कुछ इसमें आपको मिलने वाला है.

बता दें हीरो की इस बाइक का नाम है Hero Xtreme 160R New Variant. इसका लुक और डिज़ाइन एकदम रफू चक्कर कर देने वाला है. वहीं रफ्तार के मामले के ये बाइक फर्राटे काटने वाली है. फीचर्स और इंजन इसके एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. आईए जानते इस बाइक की फुल इंफो.

Hero Xtreme 160R New Variant के फीचर्स

इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो आपको बता दें, इसमें आपको आरामदायक सेट्स, शानदार बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Hero Xtreme 160R New Variant का इंजन

कंपनी द्वारा इस बाइक ने हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) में दिया जा रहा है एक एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला इंजन. जो कि 163.2 सीसी का इंजन है. जिसकी क्षमता 16.6bhp की अधिकतम पावर है, साथ ही 14.6Nm का पीक टॉर्क यह जेनरेट करेगा.

Hero Xtreme 160R bike की कीमत

अगर हीरो की इस शानदार बाइक की कीमत के बार में बात करे तो आपको बता दें इस बाइक की कीमत आपको पढ़ने वाली है 1.27 लाख रुपये तक की.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version