
Hero : हीरो ऑटो सेक्टर में वाकई में हीरो ही है. आए दिन सेल्स के मामले में हीरो की बाइक अच्छा रिस्पांस देती है. बात अगर हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की करें तो हीरो को Hero Splendor सबसे लोकप्रिये और सबसे अधिक सेल होने वाली बाइक है. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो टॉप टेन में नंबर वन पर आती है.
Hero लगातार टू व्हीलर सेक्शन में अच्छे पायदान पर दिख रही है. ऐसे में अब हीरो ने अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक भी लॉन्च की है जिसका लुक काफी क्रेज और फिदा कर देने वाला दिया गया है. बता दें हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक का नाम है New Hero Karizma Bike
इसमें आपको अमेजिंग और तूफानी डिजिटल फीचर्स के साथ साथ तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. वहीं इसका लुक काफी आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. पूरी जानकारी आइए जानते है नीचे इस New Hero Karizma बाइक की पूरे विस्तार से.
New Hero Karizma का इंजन
आपको बता दें हीरो की इस नई स्पोर्ट्स बाइक यानि Hero Karizma 2023 में 210 सीसी का इंजन दिया जा रहा है.
New Hero Karizma का माइलेज
इसके माइलेज की जानकारी भी आपको बता देते है. इस बाइक के आपको 30 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान होने वाला है.
New Hero Karizma के फीचर्स
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आपको काफी कुछ आधुनिक फीचर्स मिलेंगे. डिजिटल फीचर्स में आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, ब्लूटूथ, वाईफाई, लो फ्यूल इंडिकेटर, राइडिंग मोड जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
New Hero Karizma की कीमत
यह बाइक आपको इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में पढ़ने वाली है करीब 1.20 लाख रुपए तक की कीमत पर.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें