Honda के नए स्कूटर को देख ‘बेकाबू’ हुए लोग, शोरूम पर लगी ‘कतारें’

Honda Activa 7G में रिफ्लेक्ट लाइट मिलेंगी, इसके फ्रंट में साइलेंट स्टार्टर और डुअल-फंक्शन स्विच दिया जा सकता है।

Honda Activa: होंडा एक्टिवा नाम ही काफी है, इंडियन दुपहिया मार्केट में ये नाम हर राइडर जानता है। अब कंपनी अपना नया स्कूटर Honda Activa 7G लेकर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्कूटर इसी महीने लॉन्च हो सकता है। इंजन की बात करें तो एक्टिवा 7G जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में 109cc का धाकड़ सिंगल-सिलेंडर नया इंजन मिलेगा। इसमें एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

Honda Activa में हाई पावर इंजन 

जानकारी के अनुसार होंडा अपने इस नए एक्टिवा 7G को इस महीने ऑटो एक्सपो 2025 में पेश करेगा। बता दें ये ऑटो एक्सपो प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा। जानकारी के अनुसार नए स्कूटर के फ्रंट से लेकर रियर में नई हेडलाइट से लेकर, DRL मिलेंगे। इसमें कंपनी अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक देगी। स्कूटर सड़क पर 7.6bhp और 8.8Nm का टॉर्क देगा। इस स्कूटर में इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच बटन मिलेगा।

Honda Activa में मिलेगी तगड़ी माइलेज 

Honda Activa 7G में रिफ्लेक्ट लाइट मिलेंगी, इसके फ्रंट में साइलेंट स्टार्टर और डुअल-फंक्शन स्विच दिया जा सकता है। बाजार में ये स्कूटर Honda Activa 7G और Jupiter 110 को टक्कर देगा। इस दमदार स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 55km किलोमीटर तक की माइलेज आसानी से निकाल लेगा।

Honda Activa में की कीमत 

Activa 7G शुरुआती कीमत 73700 रुपये में ऑफर किया जा सकता है। इसमें सिंगल पीस सीट मिलेंगी, जो लंबी दूरी के सफर पर बेहद आरामदायक सफर देंगी। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने नए स्कूटर में हैवी सस्पेंशन पावर दिए हैं, जो टूटी सड़कों पर ज्यादा झटके नहीं लगने देते। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूटर में एलईडी लाइट और क्रोम मिलेगा।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles