
Honda Activa ev scooter: होंडा एक्टिवा बाजार में लोगों का फेवरेट स्कूटर है, इसी कड़ी में कंपनी अब इस मॉडल का ईवी वर्जन लेकर आई है। इसके लुक्स न्यू जनरेशन हैं, ये सड़क पर तेज रफ्तार देगा और इसकी कीमत बेहद कम रखी गई है। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू होगी। आइए आपको इसके नए फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।
Honda Activa ev scooter में कितनी रेंज
होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Ather Rizta, 450, Ola S1 और Bajaj Chetak EV से होगा। जानकारी के अनुसार इसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि स्कूटर का बेस मॉडल फुल चार्ज पर करीब 70 किलोमीटर तक की रेंज देगा।
Honda Activa ev scooter में डिस्क ब्रेक
Honda Activa EV में राइडर की सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह स्कूटर डुअल कलर ऑपन में मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च होगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट की जानकारी शेयर नहीं की है।
Honda Activa ev scooter में एलईडी लाइट
Honda Activa Electric में सिंगल सीट मिलेगी। ये आरामदायक स्कूटर हैवी सस्पेंशन पावर के साथ मिलेगा।
हाल ही में EICMA 2024 में होंडा ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। बता दें इस मॉडल का कॉन्सेप्ट पिछले साल टोक्यो मोटर शो में भी दिखाया गया था। स्कूटर में एलईडी लाइन मिलेंगे।
Honda Activa ev scooter में डिजिटल डिस्प्ले
फ़िलहाल इस स्कूटर की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। सोर्स के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकता है। इस स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा जो कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ आएगा। स्कूटर में फिलहाल एक ही मॉडल पेश होगा।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…