
Honda Activa: भारत के ऑटो बाजार के अंदर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला स्कूटर अगर कोई है तो वह कोई और नहीं बल्कि होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर है. यहां तक की इसकी बिक्री इतनी होती है कि बाकी अन्य स्कूटर की सेल को यह पछाड़ देता है. चाहे युवा वर्ग हो या फिर बुजुर्ग आदमी सभी लोग इस स्कूटर को चलाना पसंद करते हैं. आसान राइडिंग और आरामदायक सीट के साथ यह स्कूटर पेश किया गया है होंडा द्वारा.
भारतीय टू व्हीलर के सेक्शन के अंदर बाजार में यह स्कूटर सबसे अधिक बिक्री के साथ सबसे लोकप्रिय स्कूटर की लिस्ट में शुमार है. इसकी सेल्स इतनी तगड़ी है कि आंकड़ा लगाया जाए तो हर साल लाखों में इसकी यूनिट्स बिकती हैं. इसके अंदर दिए जा रहे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अपको डिजिटल और न्यू दिए जाते है. वहीं इसका इंजन एकदम धांसू और सॉलिड दिया है जो अच्छी पावर के साथ तगड़ा माइलेज भी देता है.
जानिए कीमत
Honda Activa की कीमत अगर जानें तो अपको बता दें, Honda Activa की एक्स शोरूम कीमत 76,234 रुपए तक है.वहीं इसका अगर आप टॉप मॉडल लेंगे तो आपको इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 82,734 रुपए तक पढ़ने वाली है. जो ऑन रोड होने के बाद बढ़ जाती है.
Second Hand Model
अगर आप सेकंड हैंड मॉडल इसका लेंगे तो आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर इसके अच्छी कंडीशन वाले मॉडल मिल जायेगा.पहला मॉडल अपको Quikr की वेबसाइट पर लिस्ट मिलेगा Honda Activa स्कूटर का. इसको लिस्ट किया है बिक्री के लिए मात्र 18 हजार रुपए की कीमत के साथ. जो अपको 2016 मॉडल में मिलेगा.
Honda Activa Engine
Honda Activa के इस स्कूटर में इंजन की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको तगड़ा पावर वाला BS6 109सीसी इंजन दिया जा रहा है. जो अपको 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पॉवर और 5,250 आरपीएम पर 8.79 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Yamah R15 V4 धुआंधार दबंग लुक और मॉडल के साथ जीत रही युवाओं का दिल, जानें खास फीचर्स और कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे