Honda Activa अच्छी कंडीशन में सेकंड हैंड मॉडल केवल 30,000 में खरीदें

Honda Activa: होंडा एक्टिवा का शानदार और एकदम बिंदास न्यू जैसी कंडीशन वाला मॉडल केवल और केवल यहां से इतने सस्ते में लाएं.

Honda Activa : स्कूटर आजकल लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. ज्यादातर लोग अब बाइक को छोड़कर स्कूटर लेना ही पसंद कर रहे है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्कूटर लेना चाहते है तो होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर ही खरीदें.

होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर एक ऐसा स्कूटर है जो आज के समय में अन्य जितने भी स्कूटर है उन सभी स्कूटर निर्माता कंपनी को मात दे रहा है. अगर आप भी होंडा स्कूटर लेते है तो आपको इसके अंदर अच्छा मायलेज मिलने के साथ साथ बेस्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन भी आराम से मिलेंगे. खास बात तो यह है कि आप इसका यूज्ड मॉडल एकदम अच्छी कंडीशन में बहुत ही बजट के साथ अपने घर ले जा सकते है. अगर आप भी सस्ते में अच्छा मॉडल लेना चाहते है तो जान लिजिए पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Honda Activa Engine Details

Engine की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसके अंदर आपको धुआंधार 124 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ मिलेगा. यह इंजन पावरफुल इंजन के तौर पर काम कर के 8.30 Ps की अधिकतर पावर और 10.4 Nm का टॉर्क पैदा करेगा. इसके अलावा इसी में आपको मायलेज के तौर पर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आरम से मिलेगा.

Honda Activa 125 Price

कीमत की अगर डिटेल्स दें तो आपको बता दें होंडा द्वारा होंडा एक्टिवा 125 सीसी वाले मॉडल को आप होंडा एक्टिवा के शो रूम से 79,800 रुपए की एक्स शोरूम पर ले सकते है, जबकि इसका टॉप वैरियंट आपको 88,979 रुपए तक पढ़ेगा. अगर आप इसका यूज्ड मॉडल लेंगे तो आपको यह काफी सस्ता पढ़ जायेगा. यूज्ड मॉडल कम चला हुआ अच्छी कंडीशन में लिस्ट है उसकी जानकारी भी जान लिजिए.

Used Model offer

पहला ऑफर आपको मिल रहा है रांची सिटी के रांची मोटर्स के यहां. यहां आपको होंडा एक्टिवा 125 का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट मिलेगा. यह स्कूटर सिर्फ और सिर्फ 17,000 किलोमीटर चला है, जो वाइट कलर में बिल्कुल नई जैसी कंडीशन में चमचमाती हुआ है. इसकी कीमत केवल आपको 30 हजार देनी है.

Kawasaki Ninja 500 की जानें खूबियां, मिलने वाले है यह सभी खास फीचर

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews  Twitter  , Kooapp  और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles