
Honda Dream Yuga : हीरो की बाइक इंडियन ऑटो सेक्टर में सबसे ऊपर रहकर हमेशा नंबर वन के पायदान पर रहती है. ऐसे के इसकी सेल्स भी काफी होती है. लेकिन अब हीरो की बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा द्वारा लॉन्च की जाने वाली है, ऐसी बाइक जिसका माइलेज सबके दिलों पर राज कर रहा है. इस बाइक का नाम है Honda Dream Yuga Bike है.
बता दें होंडा का कहना है कि इसकी टक्कर हीरो स्पलेंडर से होने वाली है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी सभी बाइक्स से तगड़े रहने वाले है. वहीं बात अगर इसमें मिलने वाले इंजन की करें तो इसमें आपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो आपको ज्यादा पॉवर जेनरेट करने में मदद करेगा. इसके अलावा इस बाइक की पूरी जानकारी आइए जानते है इस खबर में.
Honda Dream Yuga की एंट्री
बता दें इन दिनों मीडिया रिपोर्ट में होंडा की होंडा ड्रीम युगा बाइक काफी छाई हुई है. इस बात की चर्चा हो रही है कि बहुत जल्द इसकी लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. लेकिन अभी होंडा द्वारा आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हुआ है कि Honda Dream Yuga 100 आखिर कब तक लॉन्च होगी. बता दें संभावना जताई जा रही है कि इस बाइक को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.
Honda Dream Yuga का बेस्ट परफॉर्मेंस वाला इंजन
इंजन की अगर बात करें तो होंडा की इस होंडा ड्रीम बाइक में आपको सॉलिड वाला एक 100 सीसी का एयर कूलर इंजन दिया जा रहा है. ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसमें आपको दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसका माइलेज एकदम तगड़ा और धांसू रहने वाला है. बता दें इस बाइक में आपको करीब 60 से 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होने वाला है.
Honda Dream Yuga की कीमत क्या है
कीमत के मामले में यह होंडा की ड्रीम बाइक आपको इंडियन ऑटो बाजार में शुरू मिलेगी 70,000 की एक्स शोरूम कीमत पर.
Honda Dream Yuga के सभी न्यू और लेटेस्ट फीचर्स
फीचर्स इसमें एकदम तगड़े और बिंदास रहेंगे. इसमें अपको सभी फीचर्स दिए जा रहे है एकदम डिजिटल. बता दें इसमें मौजूद है डिजिटल स्पीड मीटर,स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक , सर्विस इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि.
https://vidhannews.in/auto/bajaj-pulsar-cng-variant-launched-at-very-cheap-prices-know-details-24-10-2023-75480.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे