Honda Elevate Black Edition: होंडा इंडिया अपनी मजबूत और प्रीमियम गाड़ियों के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अब अपनी Elevate का नया Black Edition लॉन्च किया है। ये बिग साइज कार डिजिटल स्क्रीन के साथ आती है। बाजार में ये कार Hyundai Creta को टक्कर देती है। इस कार के टॉप एडिशन में अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है।
Honda Elevate में हाई पावर इंजन
2025 Honda Elevate Black Edition में 1.5 लीटर हाई पावर इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन 121 PS की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस कार में मैनुअल इंजन भी ऑफर करती है। यह धाकड़ कार ब्लैक एडिशन में बेहद डैशिंग लुक्स दे रही है। बाजार मेंये कार Hyundai Creta Knight Edition और MG Hector Black Edition से मुकाबला करती है।
Honda Elevate में हाई माइलेज
कंपनी का दावा है कि उसकी ये कार सड़क पर 16.92 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसे शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। फिलहाल बाजार में यह धांसू कार कुल 4 वेरिएंट SV, V, VX और ZX में ऑफर की जा रही है। कार की चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1650 mm की है। Honda Elevate में पावरफुल 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। इस पावरफुल इंजन में यह कार 121 Hp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।
Honda Elevate में 8 स्पीकर
कार में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए कुल छह एयरबैग दिए गए हैं, कार के फ्रंट केबिन में भी एयरबैग हैं। इसमें शार्प एलईडी लाइट, डे-टाइम रनिंग लैंप और 8 स्पीकर दिए गए हैं। कार में 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Honda Elevate में एडवांस सेफ्टी फीचर्स
कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम जेसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Honda Elevate में 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिया गया है। कार में रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन दिया गया है।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…