Honda Forza 350 : नई फीचर्स के साथ भौकाल मचाने अब होंडा ने पेश किया है अपना एक न्यू स्कूटर. यह स्कूटर आपको दमदार पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा. सबसे पहले इसका नाम बात देते है. इस शानदार क्वालिटि का नाम है Honda Forza 350 स्कूटर.
इसका लुक काफी लुभाने वाला दिया गया है. बता दें इसमें अपको शानदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ साथ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. आइए जानते है इस स्कूटर की सारी डिटेल्स पूरे विस्तार से.
Honda Forza 350 स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें
सबसे पहले आपको होंडा के इस
Honda Forza 350 स्कूटर के सभी डिजिटल फीचर्स की जानकारी दे देते है. इसमें अपको डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग, फॉग लाइट, वन-टच सेल्फ-स्टार्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर , डिस्प्ले, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , इंस्ट्रूमेंट पैनल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग आदि जैसे अभी डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है.
Honda Forza 350 स्कूटर का इंजन
Honda Forza 350 स्कूटर के अंदर आपको तगड़ा वाला धांसू पावरफुल 279cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो मौजदा प्रति लीटर पेट्रोल में अपको लगभग 45 किलोमीटर का माइलेज देगा.
Honda Forza 350 स्कूटर की कीमत
Honda Forza 350 स्कूटर की कीमत आपको होंडा के शो रूम पर 217,000 रुपये के करीब पढ़ने वाली है. यह कीमत आपको ऑन रोड होने के बाद और अधिक पढ़ने वाली है. अगर आप इसपर फाइनेंस प्लान की सुविधा लेना चाहते है तो यह सुविधा भी दी जा रही है कंपनी द्वारा, जिसके तहत आप इस स्कूटर को मात्र 45,000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर अपने घर पर ला सकते है. इसके बाद आपको हर महीने की आसान किस्त देनी होगी कम्पनी को ईएमआई के तौर पर. लिए गए बैंक से लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा. आप पूरी फाइनेंस प्लान की जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट या फिर होंडा के अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Nissan Magnite ने धड़काया सबका दिल, धुआंधार इंजन के साथ तूफानी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में पेश
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे